चंदौली जिले सहित कई अन्य मेडिकल कॉलेज तैयार, यूपी के मिलेगा एक नया गौरव
10 हजार से अधिक एमबीबीएस सीट वाला राज्य होगा यूपी
यूपी के चंदौली-सोनभद्र समेत 12 स्वशासी और 7 निजी मेडिकल कॉलेज तैयार
NMC के निरीक्षण के बाद मिलेगी हरी झंडी
उत्तर प्रदेश जल्द ही 10 हजार से अधिक एमबीबीएस सीट वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 12 स्वशासी और सात निजी मेडिकल कॉलेजों ने आवेदन किया है। अभी प्रदेश में एमबीबीएस की 9263 सीटें हैं। इन सभी मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में 1900 सीटें बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें 1200 सीटें सरकारी व 700 निजी होंगी।
आपको बता दें कि प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। इसके तहत 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं। 16 जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जबकि 14 जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बनकर तैयार हैं। इन 14 जिलों में बने मेडिकल कॉलेजों में 12 ने नए सत्र में मान्यता के लिए आवेदन किया है। इन कॉलेजों में अब नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम निरीक्षण करेगी। आधारभूत सुविधाओं के साथ ही संकाय सदस्यों की संख्या मानक के अनुरूप पाए जाने पर सभी कॉलेजों में 100-100 सीट पर मान्यता मिलेगी।
बताते चलें कि इस तरह सरकारी क्षेत्र में 1200 सीटें बढ़ने की उम्मीद है। जबकि निजी क्षेत्र में 700 सीटें बढ़ सकती हैं। अभी प्रदेश में कुल 68 मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें 31 निजी और रायबरेली व गोरखपुर में एम्स हैं। यहां कुल 9263 सीटें हैं। एनएमसी से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश भी 10 हजार से अधिक एमबीबीएस सीट वाला राज्य बन जाएगा। अभी तक कर्नाटक 11545 और तमिलनाडु में 11476, महाराष्ट्र में 10,845 सीटें हैं।
इन जिले के मेडिकल कॉलेजों ने किया आवेदन
कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, गोंडा, औरैया, कानपुर देहात, सोनभद्र और चंदौली शामिल है। अमेठी और ललितपुर में अभी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। इसलिए मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है। इसी तरह निजी क्षेत्र में महराजगंज, कानपुर, शामली, संभल, मेरठ, मथुरा और गोरखपुर के एक- एक कॉलेज ने आवेदन किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*