जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ व चकिया में बन रहे 2 आईटीआई कॉलेज, जल्द शुरू होगा प्रवेश

दो नए आईटीआई कॉलेज नौगढ़ तहसील के सेमरा कुशहीं गांव और चकिया तहसील के फिरोजपुर गांव में खोले जा रहे हैं और इसके निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग को दी गई है।
 
वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को हुनरबंद बनाने की पहल, 24 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कॉलेज, नौगढ़ तहसील के सेमरा कुशहीं गांव में चल रहा काम, चकिया तहसील के फिरोजपुर गांव में बन रहा कॉलेज

 चंदौली जिले की चकिया तहसील के साथ-साथ नौगढ़ तहसील में दो आईटीआई खोले जाने की तैयारी जारी है। इसके लिए शासन से करीब 24 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है और इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। दोनों तहसीलों में इसे बनाने का काम दो संस्थाओं को दे दिया गया है।
 
जानकारी में बताया जा रहा है कि दो नए आईटीआई कॉलेज नौगढ़ तहसील के सेमरा कुशहीं गांव और चकिया तहसील के फिरोजपुर गांव में खोले जा रहे हैं और इसके निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग को दी गई है।

2 ITI colleges

 बताया जा रहा है कि शासन में इसके लिए 24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसमें 13.55 करोड़ की लागत से नौगढ़ तहसील के सेमरा कुशहीं गांव में आईटीआई बनाने का काम राजकीय निर्माण निगम कर रहा है, जबकि चकिया तहसील के फिरोजपुर गांव में 10.84 करोड़ रुपए की लागत से नए आईटीआई कॉलेज के निर्माण करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है।

2 ITI colleges

 जानकारी में जब बताया जा रहा है कि वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को हुनरबंद बनाने के लिए सरकार के द्वारा यह पहल की गई है, ताकि यहां के लोग नक्सली विचारधारा की ओर न जाकर कामकाज की ओर जुड़ सकें और अपना स्किल डेवलप करके रोजी रोजगार के अवसर तलाशें। इसीलिए स्थानीय लोगों को हुनरमंद बनाने की दिशा में यह प्रयास शुरू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े......आखिरकार रिग्जियान सैंफिल ने मांग लिया VRS, जानिए क्या है आगे का प्लान

 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*