सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजना
चंदौली में बनेगा एक और हाईवे
58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे पर होगा काम
भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आ गया जवाब
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का अनुरोध किया है। साथ ही साथ इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने चंदौली सांसद को अपनी ओर से आश्वासन भी दिया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद में समाजवादी पार्टी के सांसद के रूप में वीरेंद्र सिंह चुने गए हैं। वह अक्सर चंदौली जिले की समस्या को लेकर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखकर अवगत कराते रहते हैं, ताकि सरकार की ओर से उन समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जा सके।
एक बार फिर चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने मोदी सरकार में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सैयदराजा से लेकर गाजीपुर जिले के जमानिया तक कर्मनाशा नदी के किनारे लगभग 58 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का अनुरोध किया गया था। अगस्त महीने में पत्र को लिखते हुए चंदौली के सांसद ने नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इस सड़क के निर्माण से चंदौली जनपद के निवासियों को लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही साथ कर्मनाशा नदी के किनारे बेहतर सुविधा प्रदान करने का मौका मिलेगा।
चंदौली सांसद के पत्र पर अपनी ओर से जवाब देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है कि चंदौली जनपद की इस मांग पर सरकार की ओर से पहल सुनिश्चित की जाएगी। इस संदर्भ में डीपीआर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।
सपा सांसद ने कहा कि यह सड़क चंदौली के समस्त निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी। उक्त स्वीकारोक्ति के लिए जिले के समस्त चंदौलीवासियों की तरफ़ से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






