जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सावधान : लागू है धारा 144, बात नहीं मानी तो आपके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए चंदौली में कई जगह धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान कुछमन रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की घटना हुयी थी। इसके बाद पुलिस ने विशेष एहतियात बरतते हुए कार्रवाई शुरू की है।
 

कुछमन रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

पुलिस ने शुरू किया एक्शन

धारा 144 का पालन न करने पर कार्रवाई

चंदौली जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में धारा-144 लागू है। चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने, किसी भी प्रकार की अपील, सभा, जुलूस करने पर की सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष को पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण व गश्त करते हुए अराजकतत्वों पर नजर रखनें तथा धारा 144 का उलंघन करनें वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं। 

कुछमन रेलवे स्टेशन के पास तोड़फोड़ की कोशिश, हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए चंदौली में कई जगह धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान कुछमन रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की घटना हुयी थी। इसके बाद पुलिस ने विशेष एहतियात बरतते हुए कार्रवाई शुरू की है।

http://chandaulisamachar.com/top-news-chandauli/Agnipath-Scheme-Protest-Chowki-Incharge-injured/cid7860919.htm

इसके साथ ही साथ पूरे जनपद में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी सहित वालेंटियर किए गए तैनात साथ ही कंट्रोल रूम से सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर नजर रखी जा रही है, ताकि उनके विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही की जाए। कोई भी अपनी बात व समस्या सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष संवैधानिक तरीके से धारा-144 का पालन करते हुए रख सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*