जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RTE के तीसरे चरण में आज से करिए आवेदन, 1715 बच्चों का हो चुका है सेलेक्शन

आरटीई के तहत उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के तीसरे चरण में आवेदन शुरू हो गया है। आप भी आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
 

शिक्षा के अधिकार के तहत मौका

निजी स्कूलों में दाखिले के लिए मौका

2 चरणों में 1715 बच्चों का हो चुका है चयन

ऑनलाइन आवेदन करने का मौका

Summary....


चंदौली जिले के निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत तीसरे चरण में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। यह आठ मई तक चलेगी।

आपको बता दें कि अभी तक दो चरणों में दो हजार से अधिक अभिभावकों ने अपने बच्चों का आवेदन किया था, जिनमें से 1715 बच्चों का लॉटरी के जरिये चयन किया गया है। इनके प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट के मुताबिक तीसरे चरण में दाखिले के लिए 15 अप्रैल से आठ मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। नौ मई से 15 मई तक बीएसए इसका सत्यापन करेंगे और 16 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। तीसरे चरण में आवंटित किए गए स्कूलों में 23 मई तक बच्चों के दाखिले होंगे।

वहीं, चौथे चरण की प्रक्रिया एक जून से सात जुलाई तक चलेगी। अभी दो चरणों की प्रवेश प्रक्रिया बाकी है। इन दोनों चरणों में एक से डेढ़ हजार गरीब बच्चों को दाखिले के लिए सीटें आवंटित की गई हैं। पहले और दूसरे चरण में एक हजार बच्चों का चयन किया जा चुका है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*