जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RTE के दूसरे चरण में आवेदन के लिए आज ही भर दीजिए फॉर्म, 31 मार्च तक है आखिरी तारीख

आरटीई के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों की वार्षिक आय 1,00,000 रुपये होनी चाहिए। प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
 

पहले चरण में 831 बच्चों के लिए आए फॉर्म

अभिभावकों ने किया था ऑनलाइन आवेदन

31 मार्च तक है आपके पास मौका

जानिए क्या है इसके तहत एडमिशन के नियम

चंदौली जिले में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी कान्वेंट स्कूलों में दूसरे चरण में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इसका फायदा आप उठा सकते हैं।

बता दें कि पहले चरण में 831 बच्चों के अभिभावकों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें लॉटरी के माध्यम से 635 बच्चों का दाखिला हुआ है। पिछले वर्षों की बात करें तो 1599 बच्चों ने 4 चरणों में दाखिला लिया था। इसमें 772 बच्चों को ही दाखिला मिला। वहीं,  इस बार पहले ही चरण में 831 के सापेक्ष 635 बच्चे दाखिल हो चुके हैं। अभी तीन चरण बाकी हैं।

 ये करा सकेंगे आरटीई के तहत दाखिले
आरटीई के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों की वार्षिक आय 1,00,000 रुपये होनी चाहिए। प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एक बच्चे का एक से अधिक का आवेदन करने पर आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। इसलिए आरटीई पोर्टल पर सही जानकारी देते हुए आवेदन करना चाहिए।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करके गरीब परिवारों के बच्चों का नर्सरी व कक्षा एक में निजी स्कूल में दाखिला दिला सकते हैं। अभिभावक सीएससी केंद्रों से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की जांच कर जिला बेसिक शिक्षा विभाग लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आवंटन करेगा। लॉटरी में नाम निकलने के बाद बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*