जानिए क्यों नहीं हुआ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, ऐसी अफवाहों का बाजार है गर्म, देखें विडियो...
बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन टला
आखिरी क्षण में बदला गया प्लान
पहले पूरे तौर पर की गयी थी तैयारी
इस मामले पर हर कोई खामोश... ऐसा बोल रहे मनोज सिंह डब्लू
इस बारे में जिला प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक परिसर को पूरी तरह से दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है और इसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा, लेकिन लोकार्पण कब और किसके द्वारा होगा इसके बारे में उन्हें भी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर कमेंट, वीडियो बयान जारी करके उठाए सवाल, अपने कामों का हवाला देकर दी चुनौती
सूत्रों की मानें तो पहले जिले के नेताओं और आला अधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज का दौरा करके यह जानने की कोशिश की गई थी कि मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से लोकार्पण के लिए तैयार है या नहीं है, लेकिन कुछ अंदर खाने में ऐसी बात हुई, जिसको लेकर अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारी को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि इसके राजकीय और स्वायत्तशाषी होने के विवाद के चलते ऐसा किया गया है। वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि अब इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होना है। इसलिए योगी आदित्यनाथ ने इसके लोकार्पण की कार्यवाही अपने द्वारा नहीं की।
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के 11 राज्य मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण की प्रक्रिया प्रधानमंत्री के हाथों संपादित करने की तैयारी है, जिसको संभवत: 12 मार्च को वर्चुअल तरीके से किया जा सकता है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और नोडल प्रिंसिपल द्वारा योगी आदित्यनाथ की जनसभा के पहले मेडिकल कॉलेज का एक मॉडल भी बनवाकर रखवा दिया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि जब योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे तो उन्हें यह मॉडल दिया जाएगा, लेकिन वह मॉडल भी उन्हीं के पास रखा हुआ है, क्योंकि आखिरी चरण में मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारी को रोक दिया गया था।
मनोज सिंह का दावा
इस बारे में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू ने योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका लोकार्पण न किए जाने के मामले को उठाया है और कहा है कि मेडिकल कॉलेज के गेट पर राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम दर्ज करके अब उसे मिटा दिया जाना कहीं ना कहीं सरकार की गलत मंशा को प्रदर्शित करता है। उद्घाटने के पहले इसके राजकीय व स्वायत्तशाषी के विवाद को क्लीयर करना चाहिए, क्योंकि लखनऊ के अधिकारी, जिलाधिकारी और सत्ता पक्ष के राजनेता अलग -अलग जानकारी दे रहे हैं। मनोज सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के गेट पर बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज लिखकर मिटा देना, लोगों के मन में आशंका पैदा कर रहा है। इस तरह की हरकत से उत्तर प्रदेश सरकार चंदौली की जनपद को चूना लगा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*