जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौबतपुर में दिख रहा बलिया एक्शन का असर, ऐसा कप्तान व कोतवाल का आदेश

पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस समय अपनी ड्यूटी करना हम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है, क्योंकि यदि कोई कमियां पाई जाएगी तो निश्चय ही हमारी नौकरी खतरे में आ जाएगी।
 

नए थाना प्रभारी के फरमान से पिकेट पर सन्नाटा

नौबतपुर पुलिस बूथ पर दिख रहा सन्नाटा

नए थाना प्रभारी ने दे दी है खुली चेतावनी

पास बैठाकर पढ़ाया है नियम कानून का पाठ

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर बने हुए पिकेट बूथ पर सन्नाटा देखकर ऐसा लग रहा है। जैसे यह वही पिकेट बूथ नहीं है, बल्कि कुछ और ही है। यह कुछ दिन पहले तक काफी गुलजार रहता था और यहां ड्यूटी करने के लिए लोगों में मारामारी होती थी।
आपको पता ही होगा कि नौबतपुर बार्डर के कारण ही सैयदराजा को सभी थानों में राजा कहा जाता है। यहां जाने के लिए थानेदार से लेकर सिपाही व अन्य पुलिसकर्मी लालायित रहते हैं। लेकिन यहां भी बलिया की कार्रवाई का असर 24 घंटे के भीतर दिखा और कुछ दिन शांत रहने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Ballia Action Impact

फिलहाल नौबतपुर स्थित पिकेट बूथ के सन्नाटे को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसा बलिया के पिकेट पर सन्नाटा छाया हुआ है, क्योंकि यूपी बिहार के बॉर्डर पर शराब व  पशु तस्करी को विशेष ध्यान रखने के लिए यह पुलिस बूथ बनाया गया है। शुक्रवार से पुलिसकर्मी को न देखकर इधर से आने-जाने वाले लोग चर्चा करने लगे थे।

Ballia Action Impact

बता दें कि सैयदराजा थाना अपने आप में पूरे प्रदेश में एक चर्चित थाने के नाम से जाना जाता है, यहां भी अधिक कमाई के लिए थानेदार व सिपाही अपनी तैनाती चाहते हैं। लेकिन बलिया की कार्रवाई के बाद से इस समय सैयदराजा थाने पर ड्यूटी करने वाले पुरुष कर्मियों में दहशत फैली हुई है, क्योंकि पुलिस अधीक्षक द्वारा तैनात किए गए नए थाना प्रभारी द्वारा चार्ज लेने के बाद अपने मातहत पुलिस कर्मियों को विधिवत बैठक करके कुछ खास जानकारियां दी है। अपनी घंटे-दो घंटे की पाठशाला में तमाम नियम कानून बता दिए हैं और इसे न मानने वालों के लिए चेतावनी भी दे दी है।

बताया जा रहा है कि इस पाठशाला में अवैध कमाई से बचने की नसीहत दे दी गयी है। इसी का असर नौबतपुर के पुलिस बूथ पर देखने को मिल रहा है।  सैयदराजा के पुलिस का यह बूथ हमेशा गुलजार रहा करता था, लेकिन अब यहां मातम छाया हुआ है।

Ballia Action Impact

यह चर्चा का विषय है कि ऐसे नए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और  उनके द्वारा तैनात किए गए नए सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने साफ साफ कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई कार्य न करे कि हमारे ऊपर भी कोई ऐसी गाज गिरे या उसके साथ किसी और की नौकरी खतरे में पड़ जाए। इसी के कारण इस समय पुलिसकर्मी पिकेट की ड्यूटी पर तैनात तो हो रहे हैं लेकिन वह बूथ पर बैठकर ड्यूटी न करने के बजाय इधर-उधर सचल रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

Ballia Action Impact

वही इस संबंध में पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस समय अपनी ड्यूटी करना हम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है, क्योंकि यदि कोई कमियां पाई जाएगी तो निश्चय ही हमारी नौकरी खतरे में आ जाएगी।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिसिंग व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाने क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील कर दिया गया है और पिकेट पर बैठकर ड्यूटी न करने के बजाय मोबाइल पुलिस व 112 की पुलिस द्वारा बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही साथ वहां के निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। साथ ही यार्ड की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की गारद लगाई गई है, ताकि क्षेत्र में पुलिसकर्मी मुस्तादी से कार्य करते रहें। यदि किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ अवैध कार्य करने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*