जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर निकाय चुनाव में इस रंग के होंगे मतपत्र, सभासदों के लिए गुलाबी रंग फिक्स

नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद और सभासद पद के मतपत्र अलग-अलग रंग के होंगे। जनपद के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मतदान की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं और इसके लिए मतपत्रों के रंग भी निर्धारित कर दिए गए हैं।
 

नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में हरे रंग का मतपत्र

नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सफेद मतपत्र

सभासदों के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र


चंदौली जिले में नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव के लिए मतदाता कुछ खास बातों और जानकारियों को ध्यान में रखना होगा, वहीं प्रत्याशियों को मतदाताओं को इसकी जानकारी भी देनी होगी, ताकि वोट देने में मतदाता कंफ्यूज न हो जाएं। इसीलिए नगर पालिका व नगर पंचायतों के साथ साथ सभासदों के चुनाव के लिए मतपत्र अलग अलग रंग के बनाए जा रहे हैं।

 

नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद और सभासद पद के मतपत्र अलग-अलग रंग के होंगे। जनपद के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मतदान की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं और इसके लिए मतपत्रों के रंग भी निर्धारित कर दिए गए हैं। अबकी बार चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष का मतपत्र सफेद तो सभासद पद का गुलाबी रंग का होगा। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हरे रंग का मत पत्र रखा गया है। यहां भी सभासदों का चुनाव गुलाबी रंग के मतपत्र पर कराया जाएगा।

 

 इस बार एक खास बात यह है कि एक मतपत्र में नोटा के साथ 9 उम्मीदवार शामिल होंगे। इससे अधिक उम्मीदवार होने पर दूसरे मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें...जानिए कितनी गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं चेयरमैन व सभासद का चुनाव लड़ने वाले कंडीडेट

आपको बता दें कि जनपद में तीन नगर पंचायतों और एक नगर पालिका सीट के लिए अध्यक्ष और सभासद पद के चुनाव होने हैं, जिसके लिए 4 मई को मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए प्रशासन की ओर से 137 मतदान केन्द्रों पर 165 बूथ बनाकर मतदान कराने की तैयारी की गई है, जिसके लिए  548 मतदान कार्मिक चुनावी ड्यूटी में लगाए जाएंगे। इस दौरान 1,57, 767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 बताया जा रहा है कि मतदान के लिए 274 मतपेटियों को तैयार किया जा रहा है, जिसमें वोट डालने के बाद मतदाता अपना मत सुरक्षित तरीके से रख सकेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*