जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीडीसी मुकेश खरवार बोले- मारपीट कर साइन करवा रहे हैं प्रमुख के गुर्गे, थाने में दी तहरीर

अगर ऐसा न करने पर वे लोग बीडीसी सदस्य को गाली-गलौज देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दी है और पीड़ित के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया है।
 

जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू की शिकायत

ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर साइन करने पर धमकी

पुलिस से की सुरक्षा की मांग

चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बलुआ थाना क्षेत्र में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि ब्लॉक प्रमुख के कुछ गुर्गे गांव में उसको धमकाने की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। साथी साथ सभी लोग रास्ते में उठाकर उनसे जबरन हलफनामे पर दस्तखत करना चाहते हैं।

 बताया जा रहा है कि यह मामला चहनिया ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है और जिन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, अब उनसे  दूसरे हलफनामे पर दस्तखत कराने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में पपौरा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू पर आरोप लगाते हुए बीडीसी मुकेश खरवार ने कहा है कि उन्होंने अरुण जायसवाल के पक्ष में एक हलफनामे पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने की कोशिश की है, ताकि अविश्वास प्रस्ताव को गलत ठहराया जा सके।

BDC Complain Gopal Singh

 अगर ऐसा न करने पर वे लोग बीडीसी सदस्य को गाली-गलौज देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दी है और पीड़ित के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया है। सभी ने डीएम और एसपी से शिकायत करने पर भी देख लेने की धमकी दी और कहा है कि हम लोग सत्ता पक्ष से जुड़े लोग हैं, किसी के खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए पीड़ित ने पुलिस से अपने सुरक्षा की मांग की है।

बीडीसी सदस्य मुकेश खरवार ने खुद भी कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता और सदस्य है। इसके बावजूद भी सत्ता पक्ष के जुड़े लोग उसे धमका रहे हैं।

BDC Complain Gopal Singh

 आपको याद होगा कि 4 मार्च को चहनिया विकासखंड के 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हलफनामा दिया था। ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ आए इस अविश्वास प्रस्ताव के पत्र के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों में खलबली मची हुई है तथा प्रमुख के समर्थक अब कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने खेमे में खींचने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस तरह की कोशिश को खत्म कराया जा सके। इसी लिए अपनी ओर से तैयार कराए गए हलफनामे  पर दस्तक करा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*