चकिया में बिजली विभाग द्वारा चलाया गया वृहद चेकिंग अभियान, 1380 घरों में की गई चेकिंग में पकड़े गए कई 'कटियामार'
चकिया के लोग ऐसे भी करते हैं बिजली चोरी
चोरी के तरीके देख आप भी हो जाएंगे हैरान
मीटर की केबिल काटकर हो रही बिजली की चोरी
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा वृहद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के दौरान 1380 घरों में की गई चेकिंग में हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं।
आपको बता दे कि बिजली विभाग द्वारा वृहद चेकिंग अभियान के दौरान 150 घरों में लगे मीटर की केबिल काटकर चोरी की जा रही थी। वहीं, 160 घर ऐसे मिले जो दुकान बन गए हैं। उनमें घरेलू कनेक्शन चल रहा था।
वही चीफ इंजीनियर मुकेश गर्ग ने बताया कि 18 घरों में लगे मीटर में काफी रीडिंग स्टोर पाई गई है। चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्हें पहले असेसमेंट लेटर दिया जाएगा उसके बाद बिल जमा नहीं करने पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*