मुकेश तिवारी पर भारी पड़े विधायक सुशील सिंह, बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय की हो गयी पोस्टिंग
सैयदराजा थाने पर पहुंचे बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय
बबुरी के थाना प्रभारी होंगे मुकेश कुमार तिवारी
विधायक से पंगा लेकर छोड़ना पड़ा सैयदराजा जैसा थाना
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह से सैयदराजा थाने के थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी का पंगा आखिरकार महंगा पड़ा। पहले तो लाइन हाजिर हुए लेकिन दोबारा वहां पोस्टिंग पाने से चूक गए। मुकेश तिवारी को सैयदराजा में दोबारा तैनाती नहीं दी गई है, बल्कि उन्हें बबुरी का नया थाना प्रभारी बना दिया गया है, जबकि उनकी जगह बबुरी थाने पर तैनात बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को बबुरी से सैयदराजा थाने पर तैनात करने का आदेश जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को प्रभारी निरीक्षक बबुरी के पद से हटकर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के रूप में तैनात किया जा रहा है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से बबुरी थाने का नया प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है।
नगर पंचायत मतदान के दौरान सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुशील सिंह की मतदान के एक बूथ पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी से कहासुनी हो गई थी। उसके बाद विधायक ने वहां धरना देकर उनको न सिर्फ लाइन हाजिर कराने की बात कही थी, बल्कि उनके निलंबन की भी दावा किया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने उनको पुलिस लाइन भेज कर इस मामले की जांच कराने की कोशिश की।
ऐसा माना जा रहा था कि उनकी दोबारा सैयदराजा में पोस्टिंग होगी, लेकिन विधायक सुशील सिंह से पंगा होने की उम्मीद के चलते दोबारा उनको वहां नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि उनकी जगह बबुरी थाने के थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को भेज कर मामले में नया रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*