विधायक सुशील सिंह से पंगा लेकर नप गए इंस्पेक्टर मुकेश तिवारी हो गए लाइन हाजिर
एक सप्ताह तक पुलिस लाइन में देंगे ड्यूटी
चार्ज प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में दिलीप श्रीवास्तव के पास
विधायक ने किया था ऐलान- लाइन हाजिर नहीं सस्पेंड भी कराउंगा
चंदौली जिले के सैयदराजा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश तिवारी को विधायक सुशील सिंह से पंगा लेना महंगा पड़ा है। आखिरकार पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने उन्हें लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन में आमद करने का निर्देश दिया है। हालांकि उनके स्थान पर किसी और की तैनाती नहीं की गयी है।
नगर पंचायत में चुनाव के दौरान विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा थाना के प्रभारी मुकेश तिवारी पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया था और अपने साथ अभद्रता की करने की भी शिकायत की थी। इतना ही नहीं मतदान केन्द्र का समय से पहले गेट बंद करने और बात न मानने को लेकर धरना भी दिया था।
मतगणना के बाद से ही मुकेश तिवारी पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था। चंदौली समाचार से बातचीत में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच होने तक मुकेश तिवारी को पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया जा रहा है। इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि उनकी तैनाती सैयदराजा थाने पर होगी या नहीं होगी। वहां का चार्ज प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में दिलीप श्रीवास्तव के पास रहेगा।
चंदौली समाचार से बात में 17 दिसंबर को सुशील सिंह ने कहा था कि अगर चुनाव परिणाम प्रभावित करने की कोशिश हुयी है और पुलिस के आला अफसर थाना प्रभारी को बचाने की कोशिश करेंगे तो वह खुद मामले में पीछे नहीं रहेंगे। मामले में अच्छे तरीके से जांच होगी और दोषी के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। चाहे वह कोई भी हो मैं छोड़ूंगा नहीं। विधायक ने कहा था कि वह केवल मुकेश तिवारी को लाइन हाजिर ही नहीं कराएंगे, बल्कि सस्पेंड भी करवाकर दम लेंगे।
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह के आरोप के बाद जांच होने तक लाइन से सम्बद्ध कर दिया है। विधायक ने नगर पंचायत के उपचुनाव के दौरान मतदान के समय से पहले ही मेन गेट बंद करने का आरोप लगाया था।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदरजा थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने जांच होने तक लाइन से सम्बद्ध कर दिया है,इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीते 17 दिसंबर को सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव के दौरान सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने आरोप लगाया था कि मतदान को प्रभावित करने का कार्य सैयदराजा थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी द्वारा किया गया था।
हालांकि मतगणना के बाद भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल को 98 वोटो से जीत भी हासिल हुई है।लेकिन इसी बात को लेकर 17 दिसंबर को भाजपा के विधायक सुशील सिंह एवं उनके समर्थक घंटों सैयदराजा में धरने पर बैठे रहे, और तत्काल सैयदराजा थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की मांग कर रहे थे।इस दौरान चुनाव के जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया था। जिसमें थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*