जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर में डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने खोला अपना कार्यालय, स्थानीय नेताओं के दम पर ललकारा

अखिलेश अंतिम समय में कन्नौज लोक सभा सीट पर पार्टी की साख बचाने के लिए मैदान में उतरे हैं, लेकिन कन्नौज की जनता अखिलेश को धूल चाटते हुए इत्र की खुशबू के साथ कमल के फूल को दिल्ली भेज रही है।
 

पार्टी की साख बचाने के लिए अखिलेश खुद लड़ रहे चुनाव

कन्नौज में फिर खिलेगा कमल

अधिक से अधिक वोटों से भाजपा को जीताने की मची है होड़

चंदौली संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय बीती रात सैयदराजा विधानसभा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कमालपुर बाजार में किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पिता के जाने के बाद बच्चों जैसा बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश कहते हैं कि एक सीट पर लड़ाई है, बाकी उत्तर प्रदेश के 79 सीट जीत रहे हैं। यह बच्चों वाला बयान है और भाजपा शायद 1 या 2 सीट पर लड़ रही है, बाकी पूरी सीट भरी अंतरों से जीत रही है। अखिलेश अंतिम समय में कन्नौज लोक सभा सीट पर पार्टी की साख बचाने के लिए मैदान में उतरे हैं, लेकिन कन्नौज की जनता अखिलेश को धूल चाटते हुए इत्र की खुशबू के साथ कमल के फूल को दिल्ली भेज रही है।

Dr Mahendra nath pandey

वहीं राहुल और प्रियंका के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगो की करारी हार होगी और जनता भाजपा को 80 में से 80 सीट पर जीत दिलाने जा रही है। विधानसभा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्यादा रात हो चुकी है उसके बाद भी जनता का हुजूम महेंद्रनाथ पांडे को अधिक से अधिक वोटो से जिताने के लिए जुटा हुआ है। यहां जितने लोग आए हुए हैं सभी लोग लीडिंग वोटों के मालिक है। चारों तरफ लोगों में अधिक से अधिक वोटों से जीताने की होड़ मची है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विधिवत पूजन अर्चन के साथ सैयदराजा विधानसभा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कमालपुर बाजार में किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*