जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बसपा प्रत्याशी ने किया एकमात्र नामांकन, बसपा के एक दावेदार ने खरीदा पर्चा

चंदौली जिले में भी जौनपुर की तर्ज पर आखिरी समय में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को बदलने की चर्चाएं उसे समय तेज हो गयीं।
 

बसपा का टिकट बदलने की चर्चाएं तेज

बब्बन सिंह चौहान लगा रहे हैं टिकट के लिए जोर

बसपा नेताओं में दिखने लगी खामोशी

चंदौली जिले में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने आज अपना नामांकन दाखिल किया और वहीं बहुजन समाज पार्टी के ही नाम से बब्बन सिंह चौहान के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया, जिसके बाद जिले में एक नई चर्चा शुरू हो गई कि कीहं आखिरी समय में चंदौली जिले के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को तो भी नहीं बदला जाएगा।

आपको बता दें कि चंदौली जिले में भी जौनपुर की तर्ज पर आखिरी समय में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को बदलने की चर्चाएं उसे समय तेज हो गयीं, जब बब्बन सिंह चौहान के लिए ओमप्रकाश सिंह के द्वारा आज कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई।

BSP Candidate Nomination
 सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बब्बन सिंह चौहान बहुजन समाज पार्टी का टिकट लेने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में बहुजन समाज पार्टी के जिला पदाधिकारी सहित तमाम नेता उपस्थित रहे।

BSP Candidate Nomination

वहीं जिले में जौनपुर की तर्ज पर चंदौली में भी बसपा का टिकट बदलने की चर्चाएं उस समय तेज हो गयीं, जब बसपा के एक और नेता के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया, लेकिन जब इस संबंध में बब्बन सिंह चौहान से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया है। फिलहाल वह जिले से बाहर हैं, इसलिए इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते।

BSP Candidate Nomination
चंदौली जिले में आज निर्दल प्रत्याशी के रूप में देवारु, बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष कुमार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के अरविंद कुमार पटेल, बहुजन समाज पार्टी से बब्बन सिंह चौहान और निर्दल प्रत्याशी के रूप में रजनीश कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*