जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए कौन हैं बसपा के प्रत्याशी, कैसे मिला टिकट और किससे मान रहे हैं अपनी टक्कर

बसपा सुप्रीमो ने सतेन्द्र कुमार मौर्य को प्रत्याशी घोषित कर दिया है जो की वाराणसी जिले के अजगरा विधान सभा गोसाईपुर  मोहाव के रहने हैं  इनकी शिक्षा इंटर पास है जो कि क्वींस कॉलेज वाराणसी से है इनका पेशा प्रापर्टी डीलर का है।
 

वाराणसी से चंदौली जिले में लड़ने आए हैं चुनाव

इन मुद्दों पर लड़ेंगे अपना चुनाव

इन वजहों से कर रहे हैं जीत का दावा

चंदौली जिले में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने कुशवाहा समाज के उम्मीदवार के रूप में सत्येंद्र कुमार मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। सत्येंद्र कुमार मौर्य वाराणसी जनपद के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनका घर चंदौली लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सीमा में ही आता है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि सत्येंद्र कुमार मौर्य कृषि कार्य के अलावा कंस्ट्रक्शन और जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इनके बारे में बताया जाता है कि इनका एक बेटा इंजीनियर है तथा एक बेटी डॉक्टर है।

 Satendra Kumar Maurya
बसपा सुप्रीमो ने सतेन्द्र कुमार मौर्य को प्रत्याशी घोषित कर दिया है जो की वाराणसी जिले के अजगरा विधान सभा गोसाईपुर  मोहाव के रहने हैं  इनकी शिक्षा इंटर पास है जो कि क्वींस कॉलेज वाराणसी से है इनका पेशा प्रापर्टी डीलर का है। उनसे बात करने पर पता चला कि उनके दादा 22 वर्ष तक  गोसाईपुर मुहाव के ग्राम प्रधान और चाची 5 वर्ष तक प्रधान रही थी।


ये 1993 में सैदपुर विधान सभा से निर्दल चुनाव लडे थे। उसके बाद 1995 में बसपा ज्वाइन किया और 2007 से 2009 तक मौर्य समाज के भाईचारा के जिला संयोजक रहे है। अपने सेक्टर के प्रभारी और बूथ प्रभारी रहे भी रह चुके हैं। 2010 से अब तक कार्यकता के रुप मे कार्य किया है।

 Satendra Kumar Maurya
बसपा के एक नेता के काफी करीबी होने के कारण वह लोकसभा का टिकट पाने में सफल रहे हैं। वह चंदौली की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाना चाह रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि चंदौली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी मुखिया बहन कुमारी मायावती ने जो मौका दिया है, उसके लिए बसपा कार्यकर्ता होने के नाते वह बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

 सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि चंदौली जिला बहन कुमारी मायावती द्वारा बनाया गया जिला है। उसे समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने विकास से दूर रखा है। इसलिए वह सांसद चुने जाने के बाद चंदौली जिले को बहन कुमारी मायावती के सपने के अनुसार विकसित करने की कोशिश करेंगे।

 Satendra Kumar Maurya

समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से टक्कर के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी उनकी टक्कर में नहीं है। 10 साल से चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली जिले में लोगों को रोजगार देने के लिए कोई भी उद्योग नहीं लगवाया और ना ही कोई ऐसा बड़ा विकास का काम किया। इसलिए जनता उनको अबकी बार नकार देगी।

 सत्येंद्र कुमार मौर्य का कहना है कि वे महंगाई, भ्रष्टाचार, रोजगार और पिछड़े तथा गरीब वर्ग के कल्याण के मुद्दे पर यह लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन देगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*