चंदौली लोकसभा सीट के लिए कल से होगा नामांकन, अधिसूचना के पहले डीएम-एसपी की प्रेस कांफ्रेंस
चंदौली लोकसभा का चुनाव
7 मई को जारी होगी आखिरी चरण की अधिसूचना
डीएम-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके तैयारियों की दी जानकारी
नामांकन करने वाले जान लें नियम
चंदौली लोकसभा सीट के लिए 1 जून को मतदान होना है। उसके पहले भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 मई 2024 से जिले में नामांकन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पत्रकार वार्ता करके समस्त तैयारियों की सूचना दी है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले में की गई समस्त तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि नामांकन के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी है तथा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और उम्मीदवारों के लिए भी कुछ आवश्यक दिशा निर्देश साझा किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अधिसूचना के बाद 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से तीन लेयर की सुरक्षा बनाई गई है। इसी सुरक्षा के बीच 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन कार्य किया जाएगा। हालांकि इस दौरान पढ़ने वाले शनिवार और रविवार के अवकाश के दिन नामांकन का कार्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के गेट तक प्रत्याशियों के वाहन आ सकते हैं, लेकिन गेट के अंदर केवल नामांकन के लिए अधिकृत किए गए पांच लोग ही जाएंगे। इसके लिए सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों को जानकारी दे दी गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौली जिले में दो संसदीय क्षेत्र की सीमा आती है। ऐसे में चकिया विधानसभा क्षेत्र के लोग यदि नामांकन करना चाहते हैं तो उन्हें सोनभद्र जाना पड़ेगा, जबकि चंदौली जिले की मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा के साथ-साथ अजगरा और शिवपुर विधानसभा के लोगों को नामांकन के लिए चंदौली आना पड़ेगा और चंदौली संसदीय क्षेत्र का नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय में होगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब की बार चंदौली जिले की सभी चार विधानसभाओं में सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस दौरान चकिया विधानसभा में जल्द मतदान खत्म नहीं होगा, क्योंकि चकिया विधानसभा को नक्सली क्षेत्र की विधानसभा के ठप्पे से अलग कर दिया गया है। 2021 में हुए मूल्यांकन के बाद से इलाके में किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधि ना होने से चकिया विधानसभा क्षेत्र को नक्सली श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से जीटी रोड से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक बैरिकेडिंग और बैरियर लगाकर सभी तैयारियां पूरी कर ले गई हैं और निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*