अपने सांसद को वोट देकर 10 सालों से खोज रहे हैं वोटर, लगा दिया लापता होने का बैनर
सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय हैं लापता
डेढ़गांवा जलालपुर गांव के लोगों ने लगाया बैनर
रेलवे क्रॉसिंग पर लगा है बैनर
चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को उनकी लोकसभा क्षेत्र के डेढ़गांवा जलालपुर गांव के लोग खोज रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को मतदान किया है, लेकिन सांसद जी कभी भी इस गांव में लोगों की फरियाद सुनने के लिए नहीं आए।
सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के दीदर के लिए तरस रहे लोगों ने इसीलिए वहां से गुजरने वाली रेलवे लाइन के गेट पर पिछले 10 सालों से गायब होने का बैनर टांग दिया है, जिसमें लिखा गया है कि चंदौली के सांसद सह केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पिछले 10 सालों से लापता हैं।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि कुछ युवाओं ने यह बैनर टांगा है। क्षत्रिय बिरादरी के युवाओं के द्वारा लगाए गए इस बैनर को लेकर लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
समस्त ग्राम वासियों के निवेदन वाला यह बैनर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह गाजीपुर जिले का बॉर्डर वाला गांव है, इसीलिए यहां पर जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं और पिछले 10 सालों में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय तो कभी भी गांव में नहीं पहुंचे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*