चंदौली जिले को आज नितिन गडकरी देंगे 6 फुट ओवर ब्रिज, जानिए कहां-कहां बनेंगे पुल
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
कई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास
चंदौली जिले में आधा दर्जन फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास
जानिए कहां-कहां बनेंगे पुल
भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा आज वर्चुअल तरीके से सायं काल 4 बजे कई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के पहले उनके द्वारा जनपद चंदौली जिले के लिए भी आधा दर्जन फुट ओवर ब्रिज बनाने की मंजूरी दी गई है।
सूचना विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में इन सभी फुट ओवर ब्रिज का आज शिलान्यास किया जाएगा। मुगलसराय विधानसभा में बनने वाले इन फुट ओवर ब्रिज में पांच ब्रिज चंदौली जिला मुख्यालय पर बनेंगे, जबकि एक ब्रिज का निर्माण मिल्कीपुर में टेंगरा मोड़ के पास किया जाएगा।
जानकारी में बताया जा रहा है कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण विकास भवन चंदौली के पास, जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली के सामने, पुलिस लाइन के समीप, चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास और पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के समीप किया जाएगा। इसके अलावा एक फुट ओवर ब्रिज टेंगरा मोड़ के पास मिल्कीपुर में बनाया जाने वाला है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*