अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में अलर्ट जारी, पुलिस कर रही देर रात तक मार्च
शांति व्यवस्था हेतु सार्वजनिक स्थानों पर की पैदल गश्त
सोशल मीडिया में रखी जा रही नजर
एसपी-एएसपी भी कर रहे गश्त
राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा शनिवार को अपने अपने क्षेत्रों में आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद भी स्थापित किया एवं भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। उन्होंने आपस में सौहार्द बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की । साथ ही सीमा से सटे क्षेत्र के थाना के प्रभाारियों चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। इसी के तहत रात में पुलिस और आरपीएफ ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - अयोध्या के कार्यक्रम को देखते हुए नौबतपुर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान
पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर उनसे पूछताछ की। प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने वाली पोस्ट नहीं डालेगा। जिसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

चन्दौली पुलिस आप सभी जनपद वासियों से निवेदन करता है कि शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना करके भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। यदि किसी व्यक्ति ने इस दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास किया तो पुलिस उसके विरोध कठोर कार्रवाई करेगी।गांव के गलियारों से लेकर शहर तक पुलिस नजर लगाए हुए है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






