जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर आप कहां रहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर साहब, आप भी क्यों नहीं करते हैं चेकिंग

चंदौली जिले में शुक्रवार की सुबह चौराहे व तिराहे व सार्वजनिक मार्गों पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाने का दावा तो किया जाता है, लेकिन खुद इंस्पेक्टर साहब किसी तस्वीर में नहीं दिखते हैं।
 

चंदौली जिले में शुक्रवार की सुबह चौराहे व तिराहे व सार्वजनिक मार्गों पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाने का दावा तो किया जाता है, लेकिन खुद इंस्पेक्टर साहब किसी तस्वीर में नहीं दिखते हैं। शुक्रवार को एक बार  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 152 वाहनों का चालान करते हुए 1 लाख 66 हजार जुर्माना ठोंका गया। साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए हल्का दरोगाओं के द्वारा जागरूक किया गया। 

chandauli police vehilcle cheking


 आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश में बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर,नम्बर प्लेट न लगाये जाने, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी व नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

chandauli police vehilcle cheking

इसी क्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले  152 वाहनों का चालान किया साथ ही 1 लाख 66 हज़ार का जुर्माना अधिरोपित किया। फिर यातायात नियमों के पालन के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क पर वाहन चालक को जागरूक किया।

chandauli police vehilcle cheking

इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि वाराणसी से बिना परमिट व बिना फिटनेस पर आ रही ऑटो का जांच कर चालान किया जा रहा है, साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। किसी नाबालिग को वाहन न चलाने दें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। साथ ही दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करें।  वाहनों को ओवर लोड न चलाएं। इसी बातों के संबन्ध में लोगों को जागरूक किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*