24 घंटे के भीतर चंदौली समाचार की खबर का असर, बेइज्जती से बचने के लिए मरम्मत शुरू
चंदौली समाचार की खबर का एक और बड़ा असर
लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर एवं चबूतरे का मरम्मत कार्य शुरू
जिला पंचायत के कोटे से हुआ था काम
विधायक व छत्रबली सिंह ने किया था उद्घाटन
चंदौली जिले में चंदौली समाचार की पत्रकारिता का एक बड़ा प्रभाव है कि लतीफशाह स्थित बाबा बनवारी दास मंदिर एवं चबूतरे के मरम्मत का कार्य आखिरकार बदनामी से बचने के लिए शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही चंदौली समाचार ने यह खबर प्रमुखता से छापी थी।
खबर के अनुसार, यह मरम्मत कार्य उस चबूतरे का हो रहा है जिसका निर्माण पहले जिला पंचायत के कोटे से हुआ था और जिसका उद्घाटन विधायक एवं छत्रबली सिंह (जो कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं) ने किया था। ऐसा प्रतीत होता है कि पहले हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे, जिससे वह चबूतरा जर्जर हो गया था या उसमें दरारें आ गई थीं।

चंदौली समाचार ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके परिणामस्वरूप अब यह मरम्मत कार्य शुरू किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और मंदिर परिसर की सुंदरता व सुरक्षा बनी रहे।
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कौड़िहार ग्राम पंचायत स्थित लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर एवं चबूतरे का मरम्मत कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। पिछले महीने ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 9 लाख 97 हजार रुपए की लागत से मंदिर और चबूतरे का निर्माण कराया गया था। जिसका लोकार्पण 6 सितंबर को विधायक कैलाश आचार्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संयुक्त रूप से किया था।

बताते चलें कि निर्माण कार्य में कमियां उजागर होने के बाद कार्यदाई संस्था पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में पाया गया कि भारी बारिश के चलते मिट्टी धंस जाने से मंदिर की दीवारों एवं चबूतरे में दरारें पड़ गई थीं। इससे मंदिर के धराशायी होने का खतरा मंडराने लगा था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी संकट उत्पन्न हो गया था।

जिसका खबर सर्वप्रथम चंदौली समाचार में प्रकाशित होने के बाद 24 घंटे के भीतर कार्यदाई संस्था ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू कराया। ग्राम प्रधान अशोक यादव स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। मरम्मत कार्य शुरू होने से ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






