जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं चंदौली जिले की 5 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में जाएंगे अपडेट

इस कैंपस सेलेक्शन की ड्राइव में केरल की त्रिशूर स्थित एलीट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भाग लेने के लिए आ रही है। कंपनी उत्पादन और पैकिंग स्टाफ के 40 पदों पर भर्ती करने वाली है।
 

जानिए कैसे 1 दिन की बीएसए बनी आकांक्षा

कैसे जिला मुख्यालय के काम होंगे पूरे

कहां मिलेगी 40 लोगों को एक साथ नौकरी

आकांक्षा ने संभाला BSA का कार्यभार

चंदौली जिले के मिशन शक्ति अभियान के जरिए बालिकाओं को प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से चंदौली जिले में अनोखी पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय  की कक्षा 8 की छात्रा आकांक्षा मौर्य को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान आकांक्षा ने BSA का कार्यभार संभालते हुए कार्यालय का निरीक्षण किया और स्टाफ मीटिंग भी की। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। साथ ही सुझाव दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में सप्ताह में कम से कम एक दिन खेलकूद के लिए निर्धारित किया जाए, ताकि बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर हो सके।

NHAI-PWD और जल निगम के अधिकारियों की कसी नकेल

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने नगर की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आज संबंधित अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने NHAI-PWD और जल निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं को ठीक करने के कड़े निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज से PWD गेस्ट हाउस की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने जनसुविधा को देखते हुए NHAI के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इन नालियों और टूटे हुए चैंबर के ढक्कनों को ठीक कराने का फरमान सुना दिया।

चंद्रप्रभा रेंज में बिजनौर से आया है गुलदार

चंदौली जिला के चंद्रप्रभा रेंज में बिजनौर के कौड़िया रेंज से रेस्क्यू किए गए नर गुलदार  को सुरक्षित करने के लिए रामनगर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी लाया गया है। वन विभाग की विशेष टीम ने पूरी सावधानी के साथ पिकअप में लादकर यहां लायी और सेंचुरी में सकुशल छोड़ दिया है।  चंद्रप्रभा रेंज के जंगल में नरभक्षी जानवरों की बढ़ती संख्या पर आसपास के रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

केरल की कंपनी को चाहिए 40 अच्छे वर्कर

जनपद चंदौली के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है। सरकार के निर्देश पर 29 सितंबर 2025 को राजकीय आईटीआई परिसर रेवसां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलेगी। इस कैंपस सेलेक्शन की ड्राइव में केरल की त्रिशूर स्थित एलीट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भाग लेने के लिए आ रही है। कंपनी उत्पादन और पैकिंग स्टाफ के 40 पदों पर भर्ती करने वाली है। यहां से सेलेक्ट होने वाले युवाओं की  नियुक्ति केरल के त्रिशूर और कोच्चि  शहरों के साथ-साथ तमिलनाडु के होसुर में स्थित इकाइयों में की जाएगी।

ADO साहब से भिड़े सेक्रेटरी साहब

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के इलिया कस्बा में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे ADO पंचायत अरविंद सिंह और पंचायत भवन के सचिव के विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। ADO साहब पंचायत भवन की बदहाली देख भड़क गए थे।  मौके पर मौजूद पंचायत सचिव लक्ष्मण तिवारी को फटकार लगाने की कोशिश की तो सचिव भड़क गया और दोनों काफी देर तक तू-तू मैं-मैं करते रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*