उद्यान विभाग की योजनाओं का उठाएं लाभ, फूल, मसाले और सब्जी उत्पादन का हब बनेगा चंदौली
कम्पनियों के स्टॉल लगाकर उद्यान विभाग देगा बीज
किसानों को मुफ्त में बांटे जाएंगे उच्च क्वालिटी की बीज
शिमला मिर्च, गेंदा फूलों की खेती करके कमाए अच्छा मुनाफा
चंदौली जिले के किसानों के लिए शासन की ओर से बागवानी के साथ सब्जी व मसाले की खेती को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया जा रहा है। ताकि किसान धान व गेहूं की परंपरागत खेती के साथ सब्जी वह मसाले की भी खेती कर सके। इसके लिए किसानों को कंपनियों के स्तर लगाकर उद्यान विभाग की ओर से निशुल्क में अच्छी क्वालिटी के बीच बांटे जाएंगे। इस योजना के तहत फूल मसाले और सब्जी आदि की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने बताया कि निदेशालय, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार उद्यान विभाग की लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित कृषकों को स्टाल लगाकर संकर शाकभाजी, मसाला मिर्च एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार बीज का आपूर्ति हेतु शासन व निदेशालय स्तर से इम्पैनल्ड फर्म तथा कम्पनी व संस्थाओं के द्वारा विगत वर्ष की भाँति स्टाल लगाकर चयनित लाभार्थी कृषकों में बीज वितरण की व्यवस्था दिनांक-27 सितम्बर 2024 को पूर्वान्हन 10.30 बजे, स्थल कार्यालय परिसर जिला उद्यान अधिकारी, मुन्सफ कटरा चंदौली निर्धारित किया गया है।
कृषकों को निशुल्क बीज प्राप्त करने हेतु लाना होगा जरूरी दस्तावेज कृषकों को निशुल्क बीज प्राप्त करने हेतु साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं एक पासपोर्ट साइज की फोटो लाना आवश्यक होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*