ड्रोन दीदी बनेंगी चकिया की चंद्रकला, किसानों की करेगी मदद
समूहों के माध्यम से खेती बारी में मदद
आधुनिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
खेतों में कीटनाशक और दवाओं का छिड़काव
ड्रोन से तरल यूरिया का फसलों पर होगा छिड़काव
आपको बता दें कि जिले की ग्रामीण महिलाएं भी अब न सिर्फ ड्रोन उड़ाएंगी, बल्कि उनकी मरम्मत करने में भी दक्ष बनेंगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की चंद्रकला देवी का चयन कर उनको ड्रोन उपलब्ध कराया गया है। ड्रोन की मदद से समूह महिलाएं खेतों में कीटनाशक और दवाओं का छिड़काव कर सकेंगी। इसके अलावा फसल पर नजर भी रख पाएंगी।

बताते चलें कि चंद्रकला की मौजूदगी में समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने और आंशिक मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह ऋण उन्हें आसान किस्तों में अदा करना होगा। आजीविका मिशन उपायुक्त श्वेता सिंह ने बताया कि जिले में अब ड्रोन दीदी भी ड्रोन उड़ाते हुए नजर आएंगी।
जिले की पहली ड्रोन दीदी का खिताब चंद्रकला देवी को मिला है। आने वाले दिनों में चंद्रकला अपने समूह की महिलओं को इसका प्रशिक्षण देकर उनको भी दक्ष बनाएंगी। ड्रोन से प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को हर महीने एक लाख रुपये से अधिक की आय हो सकती है। जिले में 10 हजार के करीब स्वयं सहायता समूह संचालित है। इनमें 12 हजार 290 महिलाएं लखपती दीदी हैं।
ड्रोन से होंगे ये काम
जिले की पहली ड्रोन दीदी चंद्रकला ने बताया कि ड्रोन से तरल यूरिया से फसलों के छिड़काव के साथ फसलों की निगरानी की जाएगी। जिले में बड़े किसानों को हो रही मजदूरों की कमी की भरपाई भी ड्रोन उपयोग सफल सिद्ध हो सकता है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






