जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आचार संहिता की फेर में फंसीं 30 से अधिक परियोजनाएं, अभी नहीं बनेगी मुगलसराय-भूपौली-चहनिया वाली सड़क

लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में स्वीकृत 65 करोड़ की लागत से बनने वाले मुगलसराय-भूपौली- चहनिया मार्ग और 195 करोड़ की लागत से गोधना बाईपास से चकिया तक फोर लेन सड़क की परियोजना आचार संहिता से प्रभावित होगी।
 

अब चुनाव बाद होगा स्पोर्ट्स स्टेडियम पर काम

हाईटेक नर्सरी का काम भी रुकेगा

डिजिटल लाइब्रेरी और फोरलेन का काम भी होगा प्रभावित

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिले के करीब 30 परियोजनाएं प्रभावित होंगी। इनका काम चुनाव के बाद ही शुरू होगा। इनमें मुख्य रूप से स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाईटेक नर्सरी, डिजिटल लाइब्रेरी जैसे परियोजना हैं। इनका हाल ही में मुख्यमंत्री योगी, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय के द्वारा शिलान्यास किया गया था।
बता दें कि जिनका निर्माण कार्य पहले से चल रहा है उन पर आचार संहिता का असर नहीं दिखायी देगा, जिसमें पॉलीटेक्निक, अंतरराष्ट्रीय मछली मंडी, इंडो इजराइल में औद्यानिक नर्सरी का काम मुख्य रूप से उल्लेखनीय है।


इन सड़कों पर नहीं होगा काम
लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में स्वीकृत 65 करोड़ की लागत से बनने वाले मुगलसराय-भूपौली- चहनिया मार्ग और 195 करोड़ की लागत से गोधना बाईपास से चकिया तक फोर लेन सड़क की परियोजना आचार संहिता से प्रभावित होगी।
इसी तरह खेल विभाग की ओर से सकलडीहा के धरहरा में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम भी चुनाव बाद शुरू होगा। स्टेडियम के निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर पांच करोड़ का बजट जारी होने के साथ शिलान्यास भी हो चुका है। धानापुर के हिंगुतरगढ़ में युवा कल्याण विभाग की ओर से मिनी स्टेडियम का निर्माण होना है। यह भी चुनाव के बाद ही बनेगा।
उद्यान विभाग और मनरेगा के सहयोग 1.62 करोड़ की लागत से बनने वाली हाईटेक नर्सरी का भी काम प्रभावित होगा। चार करोड़ 99 लाख रुपये की लागत बनने वाले मिनी स्टेडियम के लिए डेढ़ करोड़ की पहली किस्त जारी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश निर्माण विकास प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन आचार संहिता के कारण इसका शिलान्यास नहीं नहीं हो सका।

इन परियोजनाओं का होता रहेगा काम
62 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नवीन मंडी स्थित अंतरराष्ट्रीय मछली मंडी, करीब 10 करोड़ की लागत से सैयदराजा स्थित माधोपुर गांव में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई (सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल की स्थापना) का काम सहित कई परियोजनाएं प्रभावित नहीं होंगी।

चंदौली जिले के अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो चुका है लेकिन काम शुरू नहीं हुआ, वे आचार संहिता के कारण प्रभावित होंगी। बाकी सब पर काम यथावत चलता रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*