जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर का असर, बबुरी भेजा गया नौगढ़ में खूंटा गाड़ने वाला कारखास

सूत्रों की माने तो कारखासी का कार्य करते हुए वहां से वह नयी जगह जाना नहीं चाह रहे थे और थानाध्यक्ष ने भी उनकी रवानगी नहीं की थी। इस खबर को चंदौली समाचार ने प्रमुखता से चलाया था।
 

खबर का एसपी आदित्य लांग्हे ने लिया संज्ञान

रातों-रात सिपाही की हुई नौगढ़ से रवानगी

इसलिए चंदौली समाचार पर लोग करते हैं भरोसा

चंदौली जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात सिपाही संदीप यादव का जुलाई महीने में ही ट्रांसफर हो गया था, लेकिन वह नौगढ़ छोड़कर बबुरी नहीं जाना चाहता था। तबादले के बाद रवानगी नहीं होने के मामले की खबर लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करायी तो चंदौली समाचार की खबर सही निकली। नौगढ़ थानाध्यक्ष से जवाब तलब करने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल रात में ही नौगढ़ में कार्यमुक्त करने का आदेश दिया, जिसका असर भी दिखा और नौगढ़ में अपनी धाक जमाने वाला आरक्षी संदीप यादव की रवानगी कर दी गई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात आरक्षी संदीप यादव की जुलाई महीने में बबुरी थाने के लिए स्थानांतरण किया गया था। स्थानांतरण के बावजूद संदीप यादव अपने नए स्थान पर नहीं गए और नौगढ़ थाने में जमे रहे।

सूत्रों की माने तो कारखासी का कार्य करते हुए वहां से वह नयी जगह जाना नहीं चाह रहे थे और थानाध्यक्ष ने भी उनकी रवानगी नहीं की थी। इस खबर को चंदौली समाचार ने प्रमुखता से चलाया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तत्काल संज्ञान देते हुए थाना अध्यक्ष से जवाब तलब करते हुए मामले का संज्ञान लिया तो आनन फानन में थानाध्यक्ष द्वारा रात को ही आरक्षी संदीप यादव को बबुरी थाने के लिए रवाना कर दिया गया।

कारखास संदीप यादव पर है साहब की खास-कृपा, तबादले के बाद भी नहीं गया बबुरी

नौगढ़ थाने पर सिपाही संदीप यादव कई सालों से जमा हुआ था और अपना सिक्का चला रहा था। सूत्रों की माने तो वह सेटिंग का मास्टर बन गया था। इसी कारण आरक्षी संदीप यादव ट्रांसफर होने के बाद भी थानाध्यक्ष के कृपा से पिछले आठ-नौ महीने से वहीं जमा रहा।

पुलिस अधीक्षक को जहां भी पुलिस कर्मियों के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत मिलती है, तत्काल उसका संज्ञान लेते हैं और उस पर अमल भी करते हैं। जिसका परिणाम रहा कि खबर लगने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक में संज्ञान लिया और रातों-रात आरक्षी संदीप यादव को स्थानांतरण वाले स्थान पर रवाना करवा दिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने नौगढ़ थानाध्यक्ष से जवाब तलब भी किया है, क्यों अभी तक ट्रांसफर होने के बाद रवानगी नहीं की गई। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में ऐसे थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जो ऐसे कारखासों को पालकर रखना चाहते हैं और अपने मनमाफिक काम करवाते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*