मुगलसराय एरिया के कॉलोनाइजरों के लिए सोनू किन्नर की चेतावनी, बनायी जा रही है लिस्ट
सड़क-नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर नजर
अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों पर होगा एक्शन
सुविधाओं को नजर अंदाज करने वाले कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करेंगे सोनू किन्नर
चंदौली जिले के मुगलसराय के नगरीय व इसके आसपास मूलभूत सुविधाओं को नजर अंदाज करके प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर ने इसके लिए एक योजना तैयार की है, ताकि मनमाने तरीके से प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों पर शिकंजा कसा जा सके।
इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर ने बताया कि जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक में अधिकारियों और सभासदों से मंत्रणा कर प्लाटिंग की निगरानी के लिए एक टीम तैयार की जाएगी। यह टीम नगर क्षेत्र में होने वाली प्लाटिंग में सड़क, पानी, बिजली आदि बुनियादी व्यवस्था को परखेगी। टीम की रिपोर्ट पर मूलभूत सुविधाएं न देने वाले और प्लाटिंग करके लोगों को परेशान करने वाले कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगरीय क्षेत्र बढ़ने के साथ ही नगर में कॉलोनाइजरों ने कई छोटी- छोटी कॉलोनियां बसाते जा रहे हैं। लेकिन इन कॉलोनियों में सड़क, पानी की निकासी और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं दी जा रही है। कई कॉलोनाइजरों ने खरीदारों को झांसा देकर अपनी जमीन बेच दी। सभी ने मोटा मुनाफा कमाकर मूलभूत सुविधा देने का जिम्मा नगर पालिका पर छोड़ दिया है। अब नगर पालिका ऐसे लोगों की भी सूची बना रही है। ताकि उनको इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*