कलेक्ट्रेट सभागार में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की समीक्षा, कई कार्यों की प्रगति से दिखे नाखुश
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समीक्षा के दौरान कई खामियां उजागर
इन विभागों के अफसरों को दी नसीहत
जल्द ही गिर सकती है कि कुछ अफसरों पर गाज
चंदौली जिले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें कई योजनाओं व कार्यों पर हिदायत देते हुए कई अधिकारियों को चेतावनी दी। माना जा रहा है कि दौरे के बाद कई अफसरों पर गाज गिरेगी।
बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ओपीडी में समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि ऐसी शिकायत भविष्य में आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हेतु केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीर है। ऐसी लापरवाही संज्ञान में आई तो बक्शे नहीं जाएंगे। रैबीज एवं स्नेक की दवाओं की उपलब्धता की जानकारी स्टोर इंचार्ज से मोबाइल से वार्ता कर ली एवं सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से डिमांड करते रहे दवाइयां पर्याप्त हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार 70 प्लस के बुजुर्गों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। जनपद में इस वृहद अभियान के तहत गांव में कैंप के माध्यम से शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि धरातल पर कार्य करें। कागजों पर नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन कराया जाए। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन कार्यक्रम संचालित है। इसे बेहतर ढंग से टाइम लाइन के अनुसार कार्य को पूर्ण किया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि नई सड़कों का निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं मानक के साथ बनाया जाय। प्रदेश में सड़कों की गड्ढा मुक्त हेतु अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है। इसमें बेहतर ढंग से सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जाए । पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान चलाकर निजी आवासों पर सोलर रूप टॉप यंत्र की स्थापना सुनिश्चित किया जाय।
जनपद में धान की खरीद की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री जी ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि धान खरीद में बिचौलियों को धान खरीद केंद्र पर कहीं ना रहें। अन्यथा संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ठेले-खुमचे पर दुकान लगाने वालों को सहूलियत पूर्वक उन्हें ऋण वितरण किया जाए। वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे संबंधित विभाग सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थल, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नेडा विभाग की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री जी ने बैठक के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ बेहतर कार्य कर जनपद चंदौली की जनता को गरीब कल्याण योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जाय।
बैठक के दौरान विधायक रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, प्रभारी जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के पूर्व उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश( ब्रजेश पाठक ) ने निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर महेवा, विकास खण्ड नियामताबाद, वृहद गो संरक्षण केंद्र कठौरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसनी, विकास खण्ड सकलडीहा का निरीक्षण तथा नेहरू नगर, नगर पंचायत, चन्दौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का सत्यापन किया गया।
निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर खामियां मिलने पर कार्यदाई संस्था कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुवे नोटिस जारी करने तथा निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल के गुणवत्ता की जांच आईआईटी कानपुर भेज कर कराने के निर्देश दिए। वृहद गो संरक्षण केंद्र कठौरी के निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर पशुओं को देख उनके स्वस्थ की जानकारी ली।
गौशाला की व्यवस्था देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी मौसम को देखते हुवे तिरपाल से कवर के साथ साथ अलाव की भी व्यवस्था की जाए। ताकि ठंड से इनका बचाव किया जाय। उच्च प्राथमिक विद्यालय बसनी पहुंच कर उन्होंने सीधे कक्ष में जाकर बच्चों से बात चीत कर कुछ सवाल भी किए जिसपर बच्चों द्वारा दिए गए उत्तर से खुश होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अध्यापकों की तारीफ करते हुवे कहा कि आप लोग इसी तरह लगन से बच्चों को शिक्षा प्रदान करे।
विद्यालय के रसोईयों से मिल उनके समय से भुगतान के बारे में जानकारी ली जिस पर रसोईयों द्वारा समय से भुगतान की सहमति जताई गई। नेहरू नगर, नगर पंचायत, चंदौली में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों अमरजीत, रामलाल, महेश सहित अन्य लाभार्थियों से मुलाकात कर बातचीत किया। बातचीत के दौरान निवासियों के द्वारा कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*