जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आश्वासन पर आश्वासन और मांग पर मांग..आखिर कब व कैसे बनेगी धानापुर तहसील, विकास मंच का नया ऐलान

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 31 मार्च तक तहसील बनाने की घोषणा नहीं हुई तो विकास मंच की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
 

धानापुर विकास मंच ने प्रशासन के साथ नेताओं को दी चेतावनी

धानापुर को तहसील बनाने की मांग जोरों पर

सांसद और विधायक से सार्थक पहल की अपील

31 मार्च तक बात नहीं मानी गई तो होगा बड़ा आंदोलन

चंदौली जिले के धानापुर में धानापुर विकास मंच (डीवीएम) की बैठक शुक्रवार को हिंगुतरगढ़ स्थित वरिष्ठ समाजसेवी हरबंश सिंह के आवास पर हुई। जिसमें धानापुर को तहसील बनाने की मांग उठाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 31 मार्च तक तहसील बनाने की घोषणा नहीं हुई तो विकास मंच की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई। साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया।

स्थानीय विधायक सुशील सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में मंच से खुलेआम आश्वासन देने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई पहल न होने से निराशा जतायी। साथ ही साथ लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे पर सहयोग करने का आश्वासन देने वाले नेताओं से मामले में सकारात्मक पहल करने की अपील की।

आपको बता दें कि बैठक में संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि धानापुर को तहसील बनाये बिना गंगा के तटीय क्षेत्र का सर्वागीण विकास संभव नहीं है। प्रदेश सरकार को चाहिये कि धानापुर को तहसील बनाने की घोषणा करे। गोविंद उपाध्याय ने क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र सिंह और विधायक सुशील सिंह से इस मुद्दे पर तत्काल एवं सार्थक कदम उठाने की अपील किया।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 31 मार्च तक धानापुर को तहसील बनाने की घोषणा नहीं हुई तो डीवीएम निर्णायक आंदोलन करने को बाध्य होगा। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम सिंह ने कहा धानापुर स्वाधीनता संग्राम के अमर वीरों के त्याग, संघर्ष और बलिदान की एक जीवंत स्मृति भी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*