जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम वसूली और मामलों को लंबित रखने में नपेंगे तहसीलदार, बिना तैयारी के पहुंचे थे SDM

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुसार कर और राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्ति पर चर्चा की गई।
 

जिलाधिकारी का एक और तगड़ा फरमान

SDM-तहसीलदार पूरी तैयारियों के साथ बैठक में करें प्रतिभाग

कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक

कार्यों में ढिलाई के लिए तहसीलदारों को चेतावनी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कर और कर-करेत्तर कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें राजस्व संग्रह, विकास और प्रर्वतन कार्यों की चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को कड़े निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर 3 और 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण करें।

DM


जिले के जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने पर जोर दिया। उनके द्वारा मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान, अभिलेखों का अच्छे से रख रखाव करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए।

DM


इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के कड़े दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए,किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुसार कर और राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्ति पर चर्चा की गई। 

DM

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त न राजस्व राजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सपना अवस्थी, परियोजना अधिकारी आरके चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारीगण, डीसी एनआरएलएम व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*