जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अगली बार सस्पेंड हो सकते हैं अधिशाषी अभियंता, डीएम ने लापरवाही पर दे दी चेतावनी

जिलाधिकारी ने IGRS प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी रोज प्राप्त शिकायतों की निगरानी करें और असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से संवाद बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
 

जिले में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा

IGRS की भी की गयी बारीकी के साथ समीक्षा

जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों पर जताई नाराजगी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और IGRS (जन शिकायत निवारण प्रणाली) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में धीमी प्रगति व खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को सुधार की अंतिम चेतावनी दी।

dm chandauli

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। खंड विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने चेताया कि अगर अगले महीने तक प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो जवाबदेही तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने IGRS प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी रोज प्राप्त शिकायतों की निगरानी करें और असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से संवाद बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने रोज कम से कम पांच शिकायतकर्ताओं से बात करने का निर्देश भी दिया।

dm chandauli

बैठक में बाबा कीनाराम आश्रम रामगढ़, आईटीआई भवन चकिया, ट्रांजिट हॉस्टल सहित अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे ट्रामा सेंटर, विद्यालय और सीएचसी केंद्रों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वहीं सिंचाई विभाग (लघु डाल), नौगढ़ बांध, चंद्रप्रभा परियोजना एवं सैयदराजा बालिका आवास जैसे कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और समन्वय बनाकर तेजी से कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए।

dm chandauli

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

dm chandauli

 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*