मृतकों के परिजनों को मिली 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
मुगलसराय इलाके में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
बीती रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा
जहरीली गैस से दम घुटने से 4 लोगों की मौत
डीएम-एसपी ने दी 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में बीती रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुई चार लोगों की मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है और पूरी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन ने आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद की है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन सफाई कर्मियों के साथ-साथ मकान मालिक के बेटे की भी मौत हो गई थी। इस घटना में चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। जैसे ही यह खबर मीडिया में आई तो तत्काल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य चलाने तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात और बातचीत की। यहां पहुंचने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में काली महाल निवासी विनोद रावत, लोहा, कुंदन और न्यू महाल के रहने वाले अंकुर जायसवाल के परिवार के लोगों से बातचीत की और शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश भी बताया। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*