जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब डीएम साहब लेंगे सीधा एक्शन, पंचायत भवन बंद मिला तो कई लोगों पर गिरेगी गाज

सोमवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान  डीएम ने DPRO एवं सभी BDO को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवन अनिवार्य रूप से खुले रहने चाहिए।
 

जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग का फरमान

जिला स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान आदेश

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान शिकायतों के बाद  DPRO और BDO की कसी नकेल

चंदौली जिले में कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। इस मीटिंग में पहले जिला स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। साथ ही साथ जिले के DPRO एवं सभी BDO का आदेश दिया कि गांवों में पंचायत भवन हर दिन समय से जरूर खोला जाए। अगर ये बंद पाए जाते हैं तो संबंधित बीडीओ पर भी कार्रवाई होगी। 

सोमवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान  डीएम ने DPRO एवं सभी BDO को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवन अनिवार्य रूप से खुले रहने चाहिए। साथ ही इन भवनों में पंचायत सहायक नियमित रूप से उपस्थित रहे। चेताया कि यदि पंचायत भवन बंद होने अथवा पंचायत सहायक की अनुपस्थिति की शिकायत मिली तो डीपीआरओ एवं संबंधित बीडीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण, मॉडल ग्राम विकास एवं आरआरसी सेंटर से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। 
कहा कि ग्राम स्तर पर कचरा निस्तारण की प्रभावी कार्य योजना लागू की जाए। शौचालय निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि उनका सतत उपयोग हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की पारदर्शिता के साथ समयबद्ध क्रियान्वयन का निर्देश दिया। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पूरी ईमानदारी के साथ पहुंचे। 
इस मौके पर सीएमओ डॉ. वाई. के. राय, परियोजना निदेशक बीबी सिंह, डीडीओ सपना अवस्थी मौजूद रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*