जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस रुकवाने का असली श्रेय किसको, सांसद दर्शना सिंह को या सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह को

माननीय रेलमंत्री जी ने इस ठहराव को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। लंबे समय से इस ठहराव की बहाली की मांग की जा रही थी।
 

चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव पुनः शुरू करने की तैयारी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी सहमति

आने वाला है रेल अफसरों का आदेश

चंदौली जिले की मूल निवासी और भाजपा की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज की पुनः बहाली की मांग रखी थी, जिसे रेलमंत्री ने सहजता से स्वीकार कर रेल यात्रियों के हित में निर्णय लिया है। हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का मझवार स्टेशन पर ठहराव पुनः शुरू करने की सूचना मिलते ही चंदौली संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान बंद हुए हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस (अप/डाउन) ट्रेन का ठहराव अब मझवार स्टेशन पर फिर से बहाल कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण कदम माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह जी के निरंतर प्रयासों और आग्रह का परिणाम है।

doon express stoppage

माननीय रेलमंत्री जी ने इस ठहराव को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। लंबे समय से इस ठहराव की बहाली की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।

स्थानीय जनता ने इस पहल के लिए सांसद श्रीमती दर्शना सिंह जी का आभार व्यक्त किया है। यह निर्णय मझवार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस बहाली से न केवल आवागमन में सुगमता आएगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने दर्शना दीदी को इस सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

सांसद दर्शना सिंह ने ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए चंदौली संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारतीय रेल सेवाओं के कायाकल्प की कामना की।

इसके पहले सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह भी इसके लिए रेल मंत्री का आभार जता चुके हैं। ऐसे में जनता भी कंफ्यूज हो रही है कि इसका असली श्रेय किसको दिया जाना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*