जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय बोले- विजन विहीन हैं सपा-बसपा के कंडीडेट, केवल अपने भले के लिए लड़ रहे चुनाव

 डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने यह भी कहा कि बगहीं में बनने वाला बहुउद्देशीय हब एक बड़ी उपलब्धि होगी। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो आपको उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
 

चंदौली में कई काम करवाकर पेश किया है नमूना

सार्वजनिक शौचालयों के मामले में चंदौली सबसे आगे

अभी कई और काम करने की है तैयारी

सपा-बसपा टक्कर में ही नहीं, देखें वीडियो

चंदौली जिले में भाजपा के प्रत्याशी ने दावा कि वह जो काम चंदौली जिले में करवा रहें उसे और कोई नहीं करवा सकेगा। विरोधी दल के लोग केवल अपने हित साधन के लिए चंदौली जिले में चुनाव लड़ने आए हैं। उन लोगों के पास न विजन है और न ही जनसमर्थन। ऐसे लोग उनके सामने नहीं टिक पाएंगे।

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उन्होंने चंदौली लोकसभा में कई राष्ट्रीय स्तर के काम किए हैं, जो देश की अन्य लोकसभा में नहीं हो पाया है। चंदौली जनपद में विभिन्न कंपनियां के द्वारा सर के जरिए स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई सामुदायिक शौचालय तैयार कराए गए हैं और कई अन्य शौचालय अभी बन रहे हैं। ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं हुआ है।

चंदौली संसदीय क्षेत्र में नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्रों के अलावा तमाम बाजारों में आप सामुदायिक शौचालय की स्थिति देख सकते हैं। ऐसा काम देश के किसी भी इलाके में देखने को नहीं मिलेगा।

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने यह भी कहा कि बगहीं में बनने वाला बहुउद्देशीय हब एक बड़ी उपलब्धि होगी। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो आपको उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। जहां पर पर्यटन को बढ़ाने की तमाम अवसर होंगे और इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे चंदौली जनपद के लोगों को होगा।

इसके साथ ही साथ जिले में बनने वाला इंडो इजराइल केंद्र और नेशनल हाईवे के किनारे बन रहा ट्रॉमा सेंटर भी एक ऐतिहासिक काम है, जो अन्य लोकसभा में नहीं देखने को मिलेगा। जब यह सब चीज तैयार हो जाएंगी तो चंदौली लोकसभा एक नामी लोकसभा बनने के साथ साथ उन लोकसभाओं में शामिल हो जाएगी, जो विकास के मामले में अग्रणी रूप से गिनी जाती हैं।

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जो भी विरोधी दल के लोग उनके ऊपर तमाम तरह के अनर्गल आरोप लगाते हैं, उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है कि वह किस मंत्रालय के मंत्री हैं और उसे मंत्रालय में किस तरह के काम होते हैं। फिर भी वह अपनी लोकसभा के लोगों को बेहतर सुविधाएं दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चंदौली और वाराणसी क्षेत्र के 1000 लोगों को वेल्डिंग की अपरेंटिसशिप कराई है, जिसके बाद वह देश के कोने में कोने में जाकर वह अपने लिए रोजगार के औसत तलाश रहे हैं।

वहीं विरोधी दल के नेताओं और विपक्षी उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने भी दल के लोग इस लोकसभा में चुनाव लड़ने के लिए आए हैं, ना तो उनके पास कोई राष्ट्रीय, और न ही प्रादेशिक और न ही आंचलिक सोच है। ऐसे लोग केवल अपने हित के लिए चुनाव लड़ने आए हैं और कोई भी उम्मीदवार उनके सामने टिक नहीं पाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*