जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षा का अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन का मौका, 1से 20 जून तक करें अप्लाई

निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत चौथे और अंतिम चरण के लिए आगामी 1 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, 20 जून तक चलने वाली है।
 

आरटीई के तहत चौथे और अंतिम चरण में मौका

1 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू

28 जून को लॉटरी निकाल करके कराया जाएगा एडमिशन

निशुल्क शिक्षा के लिए अब तक हो चुका है 2299 बच्चों का चयन

 

चंदौली जिले के निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत चौथे और अंतिम चरण के लिए आगामी 1 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, 20 जून तक चलने वाली है। इसके बाद फॉर्म भरने वाले लोगों की लॉटरी निकाली जाएगी और फिर निजी विद्यालयों में आवेदन करने वाले बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए बीते तीन चरणों में अब तक जिले के 376 निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के लिए 2299 बच्चों का चयन किया गया है। इनमें पहले और दूसरे चरण में करीब 1715 बच्चों का चयन किया गया तो वहीं तीसरे चरण में 584 बच्चों का चयन प्री प्राइमरी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए किया गया है।

इसके बाद अब चौथे और अंतिम चरण के तहत एक जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू होने वाली है, जिसके लिए आपको 20 जून तक मौका मिलेगा। इसके बाद 21 से 27 जून के बीच आवेदन पत्रों का सत्यापन कर लॉक कर दिया जाएगा। 28 जून को लॉटरी निकाल कर नियामानुसार  बच्चों का चयन किया जाएगा और 7 जुलाई को इन बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*