बिहार पीसीएस-जे में टॉप कर हर्षिता सिंह ने बढ़ाया जिले का मान, विधायक सुशील सिंह ने किया सम्मानित
बिहार पीसीएस-जे में प्रथम स्थान पर हर्षिता का परचम
विधायक सुशील सिंह ने की सराहना और सम्मानित
पीड़ितों को न्याय दिलाना है हर्षिता का लक्ष्य
परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल
चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी हर्षिता सिंह के बिहार पीसीएस-जे टॉप करके पहला रैंक हासिल करने पर सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने सम्मानित करने के साथ साथ उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना किया।
आपको बता दें कि हर्षिता सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग में टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने जाकर उन्हें सम्मानित करने के साथ-साथ कहा कि इनके द्वारा यूपी की बेटी होने का जो गौरव प्राप्त किया है वह काबिले तारीफ है इसलिए पूरा प्रदेश ऐसे होनहार बिटिया को सम्मानित करता है।

बताते चलें कि सुशील सिंह ने कहा कि प्रथम रैंक लाना अपने जनपद- चंदौली में नाम रोशन किया हम सभी जनपद वासियों को आप पर गर्व है। हर्षिता सिंह जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
बता दें कि जब सैयदराजा विधायक ने हर्षिता सिंह से पूछे आगे क्या करने का आपका उद्देश्य है । हर्षिता सिंह ने बताया कि मेरा उद्देश्य पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना हमारे प्रथम प्राथमिकता रहेगी ताकि गरीब वाला चार लोगों को न्यायालय की चक्कर न लगाने पड़े।
इस मौके पर पिता मनीष कुमार सिंह,माता वंदना सिंह , विशाल तिवारी, मृत्युंजय सिंह दीपू,और छोटे भाई हर्ष प्रताप सिंह।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






