जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सांसद को लेनी होगी जलीलपुर गांव की टेंशन, रेलवे से दिलवानी होगी NOC

चंदौली जिले के विकासखंड नियामताबाद के जलीलपुर गांव के रेलवे लाइन पार नई बस्ती में पानी निकासी के लिए 65 लाख की लागत से नाला निर्माण प्रस्तावित है।
 

जलीलपुर गांव में 65 लाख की लागत से होना था नाले का निर्माण

एनओसी नहीं मिलने पर नाला निर्माण का कार्य हुआ ठप

 गांव के लोगों में है आक्रोश

चंदौली जिले के विकासखंड नियामताबाद के जलीलपुर गांव के रेलवे लाइन पार नई बस्ती में पानी निकासी के लिए 65 लाख की लागत से नाला निर्माण प्रस्तावित है। लेकिन रेलवे की ओर से एनओसी नहीं मिलने पर निर्माण कार्य ठप है। इससे ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। लोगों को इसके लिए पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय से पहल की उम्मीद है ताकि उनका शिलान्यास वाला काम पूरा हो सके।


आपको बता दें कि जलीलपुर गांव के रेलवे लाइन पार नईबस्ती में ग्रामीण पिछले कई वर्षों से पानी निकासी की समस्या से झेल रहे है। लोगों के घरों का गंदा पानी गलियों में भर जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत की ओर से जगह जगह सोखता टंकी बनवाया गया। फिर भी पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। पानी निकासी की समस्या के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक सहित जिला प्रशासन को पत्रक के माध्यम से कई बार अवगत कराया।

जलीलपुर गांव में रेलवे लाइन पार नई बस्ती में कराया जाएगा नाले का निर्माण, छत्रबली सिंह ने इलाके का किया मुआयना

गांव रेलवे लाइन पार के लोगो ने तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय के समक्ष पानी निकासी की समस्या को रखा। तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री ने अथक प्रयास के बाद 65 लाख की लागत से लगभग 800 मीटर नाला निर्माण का शिलान्यास किया था।

अब रेलवे के अड़ंगे से काम रूका हुआ है। इसीलिए  डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय से लोगों को मदद की आस है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*