जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलीलपुर गांव में रेलवे लाइन पार नई बस्ती में कराया जाएगा नाले का निर्माण, छत्रबली सिंह ने इलाके का किया मुआयना

पानी निकासी की समस्या के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक सहित जिला प्रशासन को पत्रक के माध्यम से कई बार अवगत कराया। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
 

सांसद महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर होने जा रहा काम

65 लाख की लागत से 800 मीटर लंबे नाले का होगा निर्माण

भाजपा नेताओं ने दौरा करके जाना मौके का हाल

चंदौली जिले के विकासखंड नियामताबाद के जलीलपुर गांव में रेलवे लाइन पार नई बस्ती में नाला निर्माण कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर यहां लगभग 65 लाख की लागत से 800 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसका शिलान्यास भी केंद्रीय मंत्री से कराने की तैयारी है। इसके लिए गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह व जिला मंत्री जितेंद्र पांडेय संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

आपको बता दे कि जलीलपुर गांव के रेलवे लाइन पार नईबस्ती में पिछले कई वर्षों से पानी निकासी की समस्या है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से हर समय घरों के सामने पानी भरा रहता है। बारिश में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को घर से बाहर निकलना मुश्किल होता था। पानी निकासी की समस्या के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक सहित जिला प्रशासन को पत्रक के माध्यम से कई बार अवगत कराया। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

पिछले वर्ष जलीलपुर गांव में लगे जनचौपाल कार्यक्रम में गांव रेलवे लाइन पार के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय का समक्ष पानी निकासी की समस्या को रखा। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद निधि से पांच लाख व कार्यक्रम में मौजूद विधायक ने अपने निधि से पांच लाख देने की घोषणा किया उसके बाद जिला पंचायत निधि से नाला के लिए पैसा पास करवाया। इससे लोगों को बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नाला निर्माण शुरू कराया जाएगा।

 इस मौके पर भाजपा नेता शुभम गुप्ता, चौरहट ग्राम प्रधान वसीम खान, संजय पासवान, शमा परवीन रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*