चंदौली समाचार की खबर का बड़ा असर : 12 घंटे में सर्विस रोड पर से हटा अतिक्रमण

चंदौली समाचार की खबर का ऐसे होता है असर
देख लीजिए एक और प्रमाण
सर्विस रोड पर अतिक्रमण पर ARTO ने की कड़ी कार्रवाई
आठ वाहनों का हो गया चालान
चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की। बृहस्पतिवार को गोधना गांव के सामने सर्विस रोड पर खड़े आठ ट्रक, बस व टैंकर का चालान कर दिया गया। यह सभी वाहन आइसर कंपनी द्वारा सड़क किनारे खड़े किए गए थे, जिससे सर्विस रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बताया गया कि यह सर्विस रोड कंपनी द्वारा निजी पार्किंग में तब्दील कर दी गई थी, जहां लगातार खटारा व खराब गाड़ियां खड़ी की जा रही थीं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई थी। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

मामले को चंदौली समाचार द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद एआरटीओ डॉ. गौतम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। चालान की सूचना मिलते ही कंपनी प्रबंधन सक्रिय हुआ और खड़ी गाड़ियों को हटाकर गैरेज में खड़ा किया गया।
एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने बताया कि सड़क पर अवैध रूप से खड़ी आठ गाड़ियों पर चालान किया गया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो और आम जनता को असुविधा न उठानी पड़े।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*