जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिसकर्मियों की वसूली के चक्कर में गयी एक और जान, गांव वालों ने पीटना शुरू किया तो जानबचाकर भागे पुलिसकर्मी

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ में डायल 112 की पुलिस टीम को नाराज ग्रामीणों ने जमकर पीटा और उनको पड़कर घटनास्थल पर ले गए। जहां पर कई घंटों तक बवाल चला।
 

वसूली के चक्कर में कृष्णानंद की मौत

भाग रहे ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी टक्कर

एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

वसूली करने वाले पुलिस वालों की हुयी जमकर धुनाई

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ में डायल 112 की पुलिस टीम को नाराज ग्रामीणों ने जमकर पीटा और उनको पड़कर घटनास्थल पर ले गए। जहां पर कई घंटों तक बवाल चला। बवाल को देखते मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स पहुंच कर मामले को  शांत कराने की कोशिश की।

आपको बता दें कि अहिरौरा से गिट्टी लात कर मंगरौर के रास्ते एक ट्रैक्टर आ रहा था, जिससे पैसा लेने के चक्कर में पुलिस वालों ने उसका पीछा किया। पुलिस वालों को आता देख ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था। तभी लतीफ़शाह पर पार्टी मना कर वापस आ रहे कृष्णानंद उर्फ किशन टेंपो व ट्रैक्टर के एक्सीडेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके बाद भी ट्रैक्टर का पुलिस पीछा करती रही। 

जैसे ही एक्सीडेंट के इस मामले की जानकारी गांव वालों को हुयी तो ग्रामीणों ने भी पुलिस वालों का पीछा करते हुए पुलिस वालों को दबोच लिया और जमकर उनकी खबर ली। गांव वालों का आरोप है कि बरहुआ बाजार में  पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया था, लेकिन उसके चालक से पैसा लेकर भगा दिया गया है। इसी गुस्से में आक्रोशित जनता ने पुलिसकर्मियों की पहले तो जमकर पिटाई की। मामले में जान बचाकर भाग रहे पुलिसकर्मियों को पकड़कर घटनास्थल तक ले गए।

वहां पर पुलिस की पिटाई के बाद कई घंटों तक बवाल काटा। मौके पर पहुंची कई थाने की फोर्स व अपर पुलिस अधीक्षक ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 

मौके से मिली जानकारी के अनुसार रमाशंकर का एकलौता 19 वर्षीय पुत्र कृष्णानंद कई लड़कियों के बाद पैदा हुआ था। परिवार का काफी दुलारा था। वह लतीफ शाह से पार्टी कर वापस घर मंगरौर की ओर आ रहा था। तभी तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने टेंपो को साइड मारते हुए भाग गया। इसकी चपेट में आने से कृष्णनंद की मौत हो गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*