न्यौता मिला तो सपा का चुनाव प्रचार करने उतरे राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह, जानिए क्या दे रहे दलील
चंदौली जिले में एक कहावत सपा के पार्टी नेताओं पर बड़ी सटीक बैठ रही है जिसमें कहा गया है बहुत देर से दर पे, आंखें लगी थी हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी।
सैयदराजा विधानसभा में वीरेन्द्र सिंह के लिए मांग रहे वोट
कई स्थान पर प्रत्याशी के साथ दिखे मनोज सिंह डब्लू
नुक्कड़ सभा के जरिए चुनावी माहौल बनाने की कोशिश
चंदौली जिले में एक कहावत सपा के पार्टी नेताओं पर बड़ी सटीक बैठ रही है जिसमें कहा गया है बहुत देर से दर पे, आंखें लगी थी हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी।
आपको बता दें कि जिले के लोकसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार के प्रचार में न्यौत मिलने के बाद राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने निमंत्रण स्वीकार करने के बाद ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हो गए और एक के बाद एक सभा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने की अपील भी शुरू कर दी।
बता दे कि लोकसभा चुनाव का टिकट पानी के बाद सपा के उम्मीदवार अपने राष्ट्रीय सचिव एवं सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू से लोक सभा चुनाव में कान्नी काट रहे थे। क्योंकि उनको लगता था की क्षत्रिय बिरादरी का वोट यदि मनोज सिंह डब्लू द्वारा प्रचार किया जाएगा तो घिसकने का डर था। इसलिए चुनाव में दूरी बनाए हुए थे और मनोज सिंह डब्लू को भी उम्मीद थी कि हो सकता है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आया वैसे ही सपा प्रत्याशी द्वारा विरोध करने वाले पार्टी के नेताओं को नामांकन का न्यौता देने तथा मंच पर एक साथ होने की अपील की जा रही है ।
इसके बाद मनोज सिंह डब्लू खुद अपने प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को वोट देने के लिए शनिवार से ही लगातार कई नुक्कड़ सभा को संबोधित करने तथा अपने प्रत्याशी को वोट दिलाने का अपील करना शुरू कर दिए हैं।
और एक ही मंच पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव तथा वीरेंद्र सिंह एक साथ नुक्कड़ सभा कर प्रत्याशी के वोट को मजबूत करने में जुड़ चुके हैं।
क्षेत्र में चर्चाएं यह भी है कि पहले मनोज सिंह डब्लू से दूरी बनाने वाले सपा के प्रत्याशी अपने ने घिसकते हुए वोट को देखकर रूठे हुए नेताओ को मनाने में जुट गए । अब केवल बड़े दिग्गज नेता में समाजवादी के पूर्व सांसद को मंच पर लाना है जैसे ही वह भी मंच पर आ जाएंगे वैसे ही चुनाव सपा के चुनाव प्रचार में तेजी दिखने लगेगी। लेकिन जोर शोर में यह चर्चा थी कि मनोज सिंह डब्लू से सपा के प्रत्याशी है इसलिए कन्नी काट रहे थे कि उनके प्रचार के कारण क्षत्रिय वोट जो सपा को उनके व्यक्तिगत व्यवहारों तथा संबंधों पर मिलने थे वह मनोज सिंह के प्रचार के बाद किसी अन्य पार्टी को मिल जाएंगे ।
इसके कारण सपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज सिंह से दूरी बनाए हुए थे । लेकिन नामांकन के निमंत्रण देने के बाद चुनाव प्रचार की अपील की तो लगातार सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा सैयदराजा विधानसभा में ताबड़तोड़ कई नुक्कड़ सभाओं को करने तथा अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्य शुरू कर दिया गया ।
इस संबंध में मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि इसके पहले प्रत्याशी को लगता था कि मैं प्रचार में खुद ही सक्षम हूं और अभी अपने बड़े नेताओं की जरूरत नहीं है। इसलिए वह चुनाव में प्रचार करने के लिए नहीं कहे। अब उनके द्वारा नामांकन में बुलाने के साथ-साथ प्रचार करने की बात कही गई तो हम भी अपने पार्टी के नेताओं को विजई बनाने में जुड़ चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*