जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभी तो दिखाया है, जरुरत पड़ी तो ऑफिस में जाकर मारुंगा, कान खोलकर सुन लें अधिकारी

मनोज कुमार सिंह W के ऊपर कंदवा थाने में अधिकारियों को धमकाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित तमाम आरोपों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
 

पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W का ऐलान

इस तरह के मुकदमों से डरने वाला नहीं हूं

एक बार नहीं अगर बारंबार भी जेल जाने को तैयार

चंदौली जनपद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव के पद पर मौजूद पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट करके जिले के अधिकारियों और सत्ता पक्ष के नेताओं को जमकर लताड़ा है उन्होंने कहा है कि अभी तो केवल चप्पल दिखाई है, अगर पंप कैनाल की मोटर नहीं बनी तो यह चप्पल मुकदमा लिखने वाले अधिकारियों पर बरसेगा भी और इसके लिए अगर उनको जेल भी जाना पड़ेगा तो वह डरने वाले नहीं है।

सपा नेता ने जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुकदमा लिखने वाले थानेदार, सत्ता पक्ष के विधायक और सिंचाई विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी अधिकारियों को खुले और पर चेतावनी दी है और कहा है कि वह जल्द ही गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं।  अगर सिंचाई का पानी देने वाली पंप कैनाल नहीं बनी तो  FIR करने वाले लोगों के ऊपर चप्पल भी चलाने से नहीं हिचकेंगे।

 आपको बता दें कि मनोज कुमार सिंह W के ऊपर कंदवा थाने में अधिकारियों को धमकाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित तमाम आरोपों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जैसे ही इस बात की सूचना समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हुई तो जिले में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। 

 इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लाइव आकर कहा है कि हमारे जिले में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी कहते हैं कि किसी भी काम के लिए सरकार पैसा ही नहीं देती तो पंप कैनालों की मरम्मत कैसे कराई जा सकती है। इस बात को उन्होंने जनता के बीच रखते हुए कहा है कि अधिकारियों के चश्मा का नंबर बदलने की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि अधिकारियों को उनके द्वारा दिखाया गया चप्पल तो दिख गया, लेकिन पंप कैनाल पर कई महीने से जली हुई मोटर नहीं दिखाई दे रही है। आखिर इन पंप कैनालों को ठीक करके चलाने की जिम्मेदारी किसकी है। अगर इसको चलवाने की बात कहने के लिए मेरे FIR  हो रही है तो इस पर एक्शन नहीं लेने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

 मनोज कुमार सिंह डब्लू ने साफ-साफ तक कहा कि अगर डराने धमकाने के लिए यह मुकदमा किया गया है तो मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं, चाहे जितने मुकदमे दर्ज कर लिए जाएं। मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। यह किसानों की मांग को लेकर किया गया आंदोलन है और ऐसे आंदोलन आगे भी चलते रहेंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें एक बार नहीं अगर बारंबार भी जेल जाना होगा तो वह हंसते खेलते जेल जाने के लिए तैयार हैं।

चंदौली समाचार से बात करते हुए सपा के नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि जिले में जितनी भी पंप कैनालें हैं ..करौती से लेकर सोगाईं तक..सभी को अधिकारियों को जाकर तुरंत चेक करना चाहिए और इसकी व्यवस्था ठीक करनी चाहिए, नहीं तो यह आंदोलन और ज्यादा तेज होगा और इसके लिए अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे और जरूरत पड़ी तो जो चप्पल दिखाई है, उस चप्पल का उपयोग भी उनके कार्यालय में जाकर बिना हिचक करूंगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*