जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हिंदू वोटरों की गद्दारी से थोड़ा सा खौफ, जीत का पक्का यकीन रखे हैं विधायक सुशील सिंह

विधायक ने दावा किया अगर सैयदराजा की जनता ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे को आत्मसात किया होगा तो हमारी जीत डेढ़ हजार  से अधिक वोटों से होगी।
 

सपा को फिर से देंगे पटखनी

1500 से अधिक वोटों से जीत का अनुमान

कुछ हिंदू वोटरों की गद्दारी के बाद भी जीत का दावा

जानिए क्या कह रहे हैं विधायक सुशील सिंह

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के जीत के दावे को दरकिनार करते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने चंदौली समाचार के साथ खास बातचीत में कहा है कि अगर नगर पंचायत के हिंदू एक रहे तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 1500 से अधिक वोटों से जीत मिलेगी। अगर कुछ हिंदू वोट बंट भी गए होंगे तो भी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आभा जायसवाल को 500 से  अधिक वोटो से जीतने से कोई भी रोक नहीं सकता।

भाजपा विधायक सुशील सिंह का कहना है कि सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं और हर हालत में आभा जायसवाल को जीत मिलेगी। सुशील सिंह ने कहा कि कुछ समीकरण बदलने से जरूर कुछ हिंदू मतदाताओं के वोट एकजुट हुए हैं और एक ही उम्मीदवार को पड़े हैं। अगर कुछ वोट बंटे भी होंगे तो हम कम से कम 500 वोटों से यह चुनाव जीत ही जाएंगे।

विधायक ने दावा किया अगर सैयदराजा की जनता ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे को आत्मसात किया होगा तो हमारी जीत डेढ़ हजार  से अधिक वोटों से होगी। हिंदू समाज का मतदाता मुस्लिम समाज से अधिक है और इसलिए हमारी जीत पक्की है। हमारी नजर केवल हार जीत के वोटों के अंतर पर है। अगर हमारे हिंदू समाज ने गद्दारी नहीं की होगी तो हमारी जीत सुनिश्चित है।

 विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को करीब 4000 के आसपास वोट मिलने की संभावना है और दूसरे नंबर पर सपा समर्पित निर्दल उम्मीदवार को लगभग 3,000 वोट के आसपास मिल सकता है, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को 1000 वोट मिलने की संभावना है।

विधायक का दावा है कि जिस तरह से सैयदराजा इलाके में चुनावी माहौल चला है, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहा है। इसलिए जीत का डंका बजाने से कोई रोक नहीं सकता है।

अब मतगणना में केवल 24 घंटे का समय शेष है। 19 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी, तब यह पता चलने लगेगा कि सैयदराजा नगर पंचायत का ऊंट किस करवट बैठता है।

 एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अपने समर्थित उम्मीदवार को जीत दिलाने का पक्का दावा कर रहे हैं तो वहीं उनके चिर प्रतिद्वन्द्वी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराने की आस लगाए हुए हैं।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*