इसलिए डीएम को लंबा चौड़ा लेटर दे गए मनोज सिंह, जानिए क्या-क्या की है फरियाद
पूरे सैयदराजा थाने को बदलने की मांग
सुशील सिंह के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं मनोज सिंह
लगा रहे हैं कई तरह के आरोप
चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश पर खुलकर बोले मनोज
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के नेता मनोज कुमार सिंह व नेता सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 2022 के चुनाव के दौरान हुई मारपीट के घटना के बाद दर्ज किए गए राजनीतिक मुकदमे का हवाला देकर उनके खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई और 2024 के लोकसभा निर्वाचन को लेकर रची जा रही साजिश के खिलाफ एक पत्र लिखा है। चंदौली के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे इस पत्र में उन्होंने इस बात की सूचना दी है कि सत्ता पक्ष के कुछ तथाकथित नेताओं और माफियाओं के इशारे पर सैयदराजा थाने की पुलिस उनको लोकसभा चुनाव से दूर रखना चाहती है, ताकि वह अपने पार्टी और प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर सकें।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के शह पर हो रही इस कार्यवाही से चंदौली जनपद में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा सकुशल चुनाव संपन्न होने में आशंका जाहिर करते हुए उन्होंने एक पत्र जिलाधिकारी को लिखा है, जिसमें उन्होंने 6 बातों पर फोकस किया है।
मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी को लिखे गए इस पत्र में बताया है कि वह कानून में आस्था रखने वाले नागरिक हैं। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। जन आंदोलन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के कारण राजनीतिक विद्वेष के चलते उनके ऊपर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह पुलिस का षड्यंत्र है, जिसके जरिए उसकी लोकसभा चुनाव से दूर रखने की साजिश की जा रही है। उन्होंने सैयदराजा पुलिस की खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि सैयदराजा पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में आकर काम कर रही है।
मनोज सिंह ने यह भी लिखा है कि सैयदराजा पुलिस बिहार से सटे इलाकों से शराब तस्करी, नकदी ले आने जाने, असलहा तस्करी के साथ-साथ नशीली वस्तुओं की तस्करी में शामिल माफियाओं को संरक्षण दे रही है। इसे लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न नहीं हो सकता है। इसीलिए सैयदराजा थाने में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला कहीं और कर दिया जाए।
मनोज सिंह डब्लू ने यह भी लिखा कि सैयदराजा पुलिस सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में आकर काम कर रही है। इसलिए निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में सत्ता पक्ष का प्रत्याशी द्वारा पुलिस संरक्षण मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब, नकदी, साड़ी, कपड़े इत्यादि वितरित किए गए थे। जिससे चुनाव प्रभावित हुआ था।
मनोज सिंह डब्लू ने अभी कहा कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेता हैं। इसीलिए विधायक और उनके के साथ चलने वाले कई लोगों को भी चुनावी क्षेत्र की सीमा से दूर रखा जाना चाहिए। ताकि सैयदराजा इलाके में निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से मतदान हो सके। उन्होंने लिखा है कि सुशील सिंह को माफिया और बाहुबली छवि वाले नेता हैं। उनकी एक लंबी चौड़ी आपराधिक पृष्ठभूमि है। विधायक जी हमेशा असलहों से लैस नजर आते हैं और मतदाताओं को डराने धमकाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अपराधी पृष्ठभूमि के सभी लोगों के बैध न अवैध अवैध असलहों की भी जांच होनी चाहिए।
मनोज सिंह डब्लू ने यह भी संभावना जताई है कि सैयदराजा विधानसभा का अधिकांश बिहार की सीमा से सटता है। इसकी वजह से वहां नकदी, शराब तस्करी, के साथ साथ अन्य वस्तुओं की तस्करी होती रहती है। ऐसे में सैयदराजा विधानसभा में पुलिस की अपेक्षा पैरामिलिट्री फोर्स की तनाती की जाए, ताकि निष्पक्ष तरीके से मताधिकार का प्रयोग किया जा सके।
मनोज सिंह डब्लू से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उनका शिकायती पत्र ले लिया है और इस मामले में खुद अपने स्तर से जांच करने और उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। वहीं मनोज सिंह अंतिम समय तक लड़ने के लिए ताल ठोंका है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*