वाह रे सैयदराजा पुलिस : मनोज सिंह डब्लू को गुंडा घोषित कर जिला बदर करने की तैयारी
लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने का प्लान
चंदौली में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे
जिले में सपा नेता कर सकते हैं हंगामा
गुंडा घोषित कर जिला बदर करने की तैयारी
चंदौली जिले के पुलिस प्रशासन ने चुनाव में हिंसा फैलाने वालों और शरारती तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भी शिकंजा करने की तैयारी कर ली है। इसका एक शिकार समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिवो और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू भी हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से सैयदराजा थाना पुलिस ने मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ शांतिभंग करने के लिए 107-16 की रिपोर्ट के साथ-साथ जिला बदर करने की करने की कार्रवाई की जा सकती है।
मामले में सूत्रों से मिली जानकारी में सैयदराजा थाना पुलिस ने 23 मार्च को उनके खिलाफ शांति भंग करने की आशंका के तहत रिपोर्ट एसडीएम के पास भेजी है। अब उनके द्वारा इस पर रिपोर्ट लगाकर आला अधिकारियों के पास भेजी जाएगी और उसके बाद जिलाधिकारी जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी के द्वारा इनको जिला बदर घोषित करने की कार्यवाही की जा सकती है।
थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने यह रिपोर्ट तैयार करके होली के पहले भेज दी है। इसमें मनोज सिंह डब्लू समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है।
इस बात की सूचना मिलते ही मनोज सिंह डब्लू ने नाराजगी जताई है और सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस द्वारा की जा रही ऐसी कार्यवाही को असंवैधानिक बताते हुए आला अधिकारियों से मुलाकात करके सत्ता पक्ष के इशारे पर चुनाव प्रचार से रोकने की शिकायत करेंगे। साथ ही साथ मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बारे में जब चंदौली समाचार ने मनोज कुमार सिंह बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह सूचना उनको सूत्रों से मिली है और वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने के लिए आज दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में जा रहे हैं। उसके बाद वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*