जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक रमेश जायसवाल ने क्षेत्रीय जनता से कराया भूमि पूजन, बताया कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि ​​​​​​​

चंदौली जिले में गोधना मोड से लेवा-इलिया मोड़ तक करीब 197 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले फोर लेन का बृहस्पतिवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय लोगों के साथ भूमि पूजन कराया।
 

गोधना मोड से लेवा-इलिया मोड़ तक बनेगी सड़क

करीब 197 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनेगी फोर लेन

विधायक ने सड़क का क्षेत्रीय जनता से कराया भूमि पूजन

 

चंदौली जिले में गोधना मोड से लेवा-इलिया मोड़ तक करीब 197 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले फोर लेन का बृहस्पतिवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय लोगों के साथ भूमि पूजन कराया। विधायक ने करीब डेढ़ वर्ष में सड़क के बन जाने का दावा भी किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने जिले की जनता को गोधना मोड से लेवा-इलिया मोड़ तक करीब 197 करोड़ 40 लाख  रुपए की लागत से फोर लेन की सौगात दी है। बताया कि कार्य को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इस सड़क को बनाने की मांग लगातार की जा रही थी। सड़क निर्माण की जद में आने वाले घरों व दुकानों के लिए लगभग 29 करोड़ 50 लाख की मुआवजे की धनराशि का शासन की ओर से व्यवस्था किया गया है। 

mla ramesh

बताया जा रहा है कि यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी बहुत लाभकारी होगी। सड़क स्टेट हाईवे 120 है। फोर लेन बनने के बाद सारी बड़ी गाड़ियां इस रोड से चलेंगी जिससे व्यवसायिक दृष्टिकोण से व्यापारियों को बहुत लाभ होगा। 

mla ramesh

इस मौके पर रामध्वजा सिंह, वाल्मीकि मौर्य, मारुति नंदन उपाध्याय, सुभाष मौर्य, सूरज सिंह, सुनील चौहान, अशोक, लवकुश, महेंद्र माही, रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub