जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधना सिंह इन 3 पर्यटन स्थलों का कराना चाहती हैं विकास, मंत्री को सौंपा लेटर

भाजपा सांसद ने राजदरी देवदरी को भी राजकीय पर्यटक स्थल के रूप में चिह्नित कर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव दिया l  
 

राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने की मुलाकात

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से चर्चा

जिले में बाबा कीनाराम व राजदरी-देवदरी के लिए मांगी मदद                                                                 

भाजपा की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर जनपद के तीन महत्वपूर्ण स्थानों को विकसित करने का आग्रह किया है, जिससे जिले में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकें।

सांसद ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से आग्रह किया कि बाबा कीनाराम जी के अवतरणस्थली की आज तक अनदेखी की गई है, जिसका उन्नयन करना धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगाl एक बड़ा अनुयायी समूह है, जो इस स्थल के विकास के बाद यहाँ निरंतर आता जाता रहेगा, जिस से स्थानीय लोगों के रोज़गार के अवसर सृजित होंगेl

Rajya Sabha MP Sadhana Singh

सांसद ने मंत्री जी से यह भी आग्रह किया कि बाबा कीनाराम जी के स्थलीय के साथ साथ मार्कण्डेय महादेव धर्म स्थल का भी विस्तार किया जाना आवश्यक है और इन दोनों स्थानों को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना धार्मिक पर्यटन सर्किट से संबद्ध करने से राज्य सरकार के राजस्व के अलावा स्थानीय रोज़गार को भी अवसर प्राप्त होंगेl

इसके साथ साथ भाजपा सांसद ने राजदरी देवदरी को भी राजकीय पर्यटक स्थल के रूप में चिह्नित कर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव दियाl  सांसद ने बताया कि राज़दरी देवदरी में पर्यटकों के ठहरने के लिए आवासीय संरचना,  कीचेन, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, लाइट व पार्क के निर्माण की अपार संभावनाएँ हैं, जिनके निर्माण से यहां पर्यटकों का भारी मात्रा में आवागमन होने लगेगा और आज तक उपेक्षित प्रकृति के इस अनुपम स्थान का भी काया कल्प हो जाएगा l

स्थानीय जरूरतों को देखते हुए  माननीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनकर उन्हें धरातल पर लान हेतु हर सक्षम प्रयास करने का भरोसा दिया है और संभावना जतायी है कि इन पर उचित स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*