चंदौली जिले से संगम नगरी तक आज से ही शुरू होगी बस सेवा, जानिए कि रूट से जाएगी बस

चंदौली के बिछियां से आज से होगा बसों का संचालन
प्रयागराज के लिए पहली बार सीधी बस सेवा
प्रति यात्री 256 रुपये किराया
सेवा स्थायी रूप से जारी रखने की योजना
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम की जन्मस्थली से पहली बार संगम नगरी तक बस सेवा शुरू होने जा रही है। परिवहन निगम रविवार को चंदौली के बिछियां में प्रस्तावित बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करेगा। महाकुंभ के दौरान हर एक घंटे में प्रयागराज के लिए 52 सीटर बसें नईं बसें चलाई जाएंगी। प्रति यात्री 256 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। महाकुंभ के बाद भी यह सेवा स्थायी रूप से जारी रहेगी।

आपको बता दें कि चंदौली में जमीन न मिलने के कारण अभी तक बस डिपो नहीं बन पाया है। इस कारण चंदौली डिपो का संचालन वाराणसी से होता है। चंदौली के लोग बस सेवा से वंचित हैं। अब परिवहन निगम बिछयां से प्रयागराज के लिए रविवार से बस सेवा शुरू करेगा। बिछियां में अभी बस स्टैंड नहीं बन पाया है। अधिकारियों के अनुसार महाकुंभ की वजह से बस सेवा शुरू की जा रही है ताकि प्रयागराज जाने वालों को परेशानी न हो।
पड़ाव, पीडीडीयू नगर से आएंगी, हाईवे से जाएंगी बसें
प्रयागराज के चलने वाली चंदौली डिपो की बसें वाराणसी के कैंट से मालवीय पुल, पड़ाव और पीडीडीयू नगर होते हुए चंदौली आएंगी और सैयदराजा जाएंगी। सैयदराजा से प्रयागराज के लिए निकलेगी। इस बीच बिछियां में प्रस्तावित बस अड्डे के पास रुकेंगी और फिर हाईवे से सीधे प्रयागराज जाएंगी।
पेयजल और शौचालय तक की सुविधा नहीं
जिले में बस स्टैंड के लिए एक वर्ष पहले प्रशासन ने चंदौली के पास बिछिया में कृषि विभाग की जमीन चिह्नित की थी लेकिन अभी तक शासन की मंजूरी नहीं मिल पाई है। इस कारण अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। ऐसे में प्रयागराज के लिए यहां से बसें तो चलाई जाएंगी लेकिन यात्रियों को पेयजल, शौचालय आदि सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। इसके लिए अभी स्टैंड बनने तक इंतजार करना पड़ेगा।
इस संबंध में चंदौली डिपो एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली से प्रयागराज के लिए 52 सीटर बसों का संचालन रविवार से शुरू किया जाएगा। हर घंटे में एक बस चलाने की योजना है। प्रयागराज से भी चंदौली के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*